
महासमुंद जिले में पुलिस ने गांजा तस्करी के एक बड़े मामले का खुलासा किया है। टेमरी चेक पोस्ट पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एंबुलेंस से 520 किलो गांजा जब्त किया, जिसकी बाजार कीमत करीब 2 करोड़ 60 लाख रुपये आंकी गई है। तस्करी के इस मामले में महाराष्ट्र के रहने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी भवानीपटना से गांजा लेकर नागपुर ले जा रहे थे। कोमाखान पुलिस ने तीनों के खिलाफ नारकोटिक एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।





