छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़ जिले के जनकपुर इलाके में बीच सड़क पर एक महिला द्वारा स्कूली छात्रा के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। घटना के दौरान महिला और छात्रा के बीच जमकर झूमाझटकी हुई, जिसमें छात्रा के चेहरे पर नाखून के निशान पड़ गए। घटना होते ही मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने बीच-बचाव कर दोनों को अलग कराया।
मारपीट की पूरी घटना वहां मौजूद एक व्यक्ति ने मोबाइल कैमरे में रिकॉर्ड कर ली, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। जानकारी के मुताबिक, महिला अपने पति और छात्रा के बीच बातचीत से नाराज थी। इसी बात को लेकर महिला छात्रा को समझाने पहुंची थी, लेकिन विवाद बढ़ते-बढ़ते मारपीट में बदल गया।
मामले की सूचना मिलने पर पुलिस ने जांच शुरू की, हालांकि बाद में दोनों पक्षों के बीच आपसी समझौता हो गया। पुलिस के अनुसार, किसी भी पक्ष ने थाने में शिकायत दर्ज नहीं कराई है और विवाद आपसी सहमति से सुलझा लिया गया है।





