जशपुर | छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले से चोरी का एक ऐसा सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया है। चमचमाता आईफोन, महंगी लग्ज़री कार और दोस्तों के साथ ऐशो-आराम की जिंदगी की चाह में एक युवती ने अपने ही बड़े पिताजी, जो कि RTO अधिकारी हैं, उनके घर में करोड़ों की चोरी की साजिश रच डाली।
इस वारदात को अंजाम देने वाली कोई बाहरी नहीं, बल्कि घर की भतीजी ही मास्टरमाइंड निकली। युवती ने अपने बॉयफ्रेंड और दोस्तों के साथ मिलकर लाखों की नकदी और भारी मात्रा में सोने पर हाथ साफ किया। हालांकि यह ऐश ज्यादा दिन नहीं चली और जशपुर पुलिस ने पूरे मामले का पर्दाफाश कर दिया।
पुलिस ने अब तक 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 51 लाख 82 हजार रुपये से अधिक का माल बरामद किया है।
📱 iPhone की चाह से शुरू हुआ चोरी का खेल
पुलिस पूछताछ में मुख्य आरोपी मिनल निकुंज (21 वर्ष) ने बताया कि उसे एक महंगे आईफोन की चाहत थी। इसी लालच में उसने सबसे पहले घर से 2 लाख रुपये चोरी किए। चोरी के बाद उसकी लालसा बढ़ती चली गई और फिर उसने एक के बाद एक बड़ी वारदातों को अंजाम दे डाला।
मिनल ने स्वीकार किया कि—
- पहली बार सफाई के बहाने 2 लाख रुपये चुराए
- दूसरी बार दादी की चाबी से 3 लाख रुपये निकाले
- तीसरी और सबसे बड़ी चोरी में पूरी अटैची ही पार कर दी, जिसमें
- 15 लाख रुपये नकद
- लगभग 4 किलो सोने के बिस्किट और जेवरात थे
🧳 सूटकेस में था नकद और सोने का खजाना
यह मामला 6 दिसंबर 2025 को सामने आया, जब सुषमा निकुंज, निवासी ग्राम केराडीह (रैनीडांड), ने थाना नारायणपुर में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि उनके पुराने मकान से कमरे का ताला तोड़कर 15 लाख नकद और करीब 35 लाख रुपये के सोने के जेवर चोरी कर लिए गए हैं।
शक होने पर जब भतीजी मिनल निकुंज से पूछताछ की गई, तो उसने अपने बॉयफ्रेंड अनिल प्रधान के साथ मिलकर चोरी करने की बात कबूल की और फरार हो गई।
🚗 चोरी के पैसों से खरीदी 25 लाख की कार
जांच के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि मिनल और अनिल रांची (झारखंड) के एक होटल में छिपे हुए हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के निर्देश पर गठित विशेष टीम ने दोनों को हिरासत में लिया।
पूछताछ में सामने आया कि आरोपियों ने चोरी की रकम से—
- 25 लाख रुपये की हैरियर कार
- आईफोन
- अन्य कीमती सामान खरीदा
🔍 बरामद सामान
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से—
- हैरियर कार
- ₹86,300 नकद
- सोने के बिस्किट
- मंगलसूत्र, सोने का कड़ा
- 1 आईफोन
- 4 एंड्रॉयड मोबाइल फोन
जब्त किए हैं।
👥 अन्य आरोपी भी गिरफ्तार
इस मामले में शामिल अन्य आरोपी—
- अभिषेक इंद्रवार (28)
- लंकेश्वर बड़ाईक (35)
- अलीशा भगत (29)
को भी गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
❓ RTO अधिकारी के पास इतना सोना कहां से आया?
इस पूरे मामले में एक और बड़ा सवाल खड़ा हो गया है।
RTO अधिकारी विजय कुमार निकुंज के घर में इतनी बड़ी मात्रा में सोना और नकदी कहां से आई, यह अब जांच का विषय बन गया है। पुलिस इस पहलू पर भी पड़ताल कर रही है।
📌 गिरफ्तार आरोपी
- मिनल निकुंज (21) – ग्राम केराडीह, रैनीडांड
- अनिल प्रधान (25) – ग्राम बासनताला
- अभिषेक इंद्रवार (28) – गोरिया टोली
- लंकेश्वर बड़ाईक (35) – ग्राम कोंडरा, झारखंड
- अलीशा भगत (29) – ग्राम बाधर कोना





