January 16, 2026

छत्तीसगढ़ में MSME को बढ़ावा देने CSIDC ने बनाई ‘सूक्ष्म, लघु उद्यम सुझाव समिति’

रायपुर।
छत्तीसगढ़ राज्य औद्योगिक विकास निगम लिमिटेड (CSIDC) ने राज्य में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों (MSME) के विकास और संवर्धन को गति देने के उद्देश्य से ‘सूक्ष्म, लघु उद्यम सुझाव समिति’ का गठन किया है। यह समिति CSIDC अध्यक्ष की अध्यक्षता में कार्य करेगी और औद्योगिक सुविधाओं के विकास, संधारण तथा औद्योगिकीकरण से जुड़े विषयों पर समय-समय पर सुझाव देगी।

CSIDC के अनुसार, समिति उद्योगों की जमीनी जरूरतों के अनुरूप नीति सुझाव तैयार करेगी, जिससे औद्योगिक वातावरण को अधिक अनुकूल और प्रभावी बनाया जा सके।

समिति की संरचना

समिति में CSIDC के वरिष्ठ अधिकारी, उद्योग संचालनालय के प्रतिनिधि और राज्य के विभिन्न औद्योगिक संगठनों के पदाधिकारी शामिल किए गए हैं।

सरकारी सदस्य

  • राजीव अग्रवाल – अध्यक्ष, CSIDC
  • विश्वेश कुमार – प्रबंध संचालक, CSIDC
  • प्रभात मलिक – संचालक, उद्योग संचालनालय
  • हेमंत कुटारे – कार्यपालक संचालक एवं मुख्य अभियंता, CSIDC

औद्योगिक संगठनों के प्रतिनिधि

  • उरला इंडस्ट्रीज़ एसोसिएशन – अश्विन गर्ग (अध्यक्ष), विक्रम जैन (महासचिव), सुभाष अग्रवाल
  • छत्तीसगढ़ स्टील री-रोलर्स एसोसिएशन – संजय त्रिपाठी (अध्यक्ष), बांके बिहारी अग्रवाल (महासचिव)
  • छत्तीसगढ़ फेडरेशन ऑफ इंडस्ट्रीज़ – शंकर बजाज (अध्यक्ष)
  • छत्तीसगढ़ मिनी स्टील प्लांट एसोसिएशन – अशोक अग्रवाल (अध्यक्ष)
  • छत्तीसगढ़ लघु एवं सहायक संघ – हरीश केडिया (अध्यक्ष)
  • बीएसपी एन्सिलियरी इंडस्ट्रीज़ एसोसिएशन – रतन दास गुप्ता (अध्यक्ष)
  • कोरबा जिला उद्योग संघ – श्रीकांत बुधिया (अध्यक्ष)
  • राजनांदगांव इंडस्ट्रीज़ एसोसिएशन – संतोष जैन (अध्यक्ष)
  • जिला उद्योग संघ अंबिकापुर – कौन्तिया जैसवाल (अध्यक्ष)
  • छत्तीसगढ़ प्लास्टिक निर्माता संघ – संतोष जैन (अध्यक्ष)
  • छत्तीसगढ़ राइस मिल एसोसिएशन – कांति लाल बोथरा (अध्यक्ष)

उद्देश्य

CSIDC का कहना है कि यह समिति उद्योगों की समस्याओं, बुनियादी ढांचे की जरूरतों और निवेश अनुकूल वातावरण पर फोकस करेगी, ताकि राज्य में MSME सेक्टर को मजबूती मिल सके और रोजगार के नए अवसर सृजित हों।