January 16, 2026

National Morning News Brief

वेनेजुएला पर अमेरिका का कब्जा… राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को हिरासत में लेकर यूएस लाया गया… शाहरुख खान की टीम ने बांग्लादेशी खिलाड़ी को बाहर किया… बांग्लादेश में हिंदू की हत्या… भारत–अमेरिका ट्रेड डील में नया मोड़

नई दिल्ली। राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शनिवार (3 जनवरी) को कई बड़ी खबरें सुर्खियों में रहीं।

अमेरिका ने वेनेजुएला में बड़ी कार्रवाई करते हुए राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को हिरासत में लिया और उन्हें अमेरिका ले जाया गया। इस घटनाक्रम के बाद वैश्विक राजनीति में हलचल तेज हो गई है और कई देशों ने इस पर तीखी प्रतिक्रियाएं दी हैं।

खेल जगत से जुड़ी खबर में अभिनेता शाहरुख खान की आईपीएल टीम ने एक बांग्लादेशी खिलाड़ी को टीम से बाहर कर दिया है, जिसके बाद यह फैसला चर्चा और विवाद का विषय बन गया है।

वहीं बांग्लादेश से एक बार फिर सांप्रदायिक हिंसा की खबर सामने आई है, जहां मुस्लिम कट्टरपंथियों द्वारा एक हिंदू नागरिक की हत्या किए जाने का आरोप लगा है। इस घटना को लेकर भारत समेत अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चिंता जताई जा रही है।

इधर भारत–अमेरिका ट्रेड डील को लेकर भी नया मोड़ आया है। दोनों देशों के बीच व्यापार समझौते पर अहम बातचीत हुई है, जिससे आने वाले समय में आर्थिक और रणनीतिक संबंधों पर असर पड़ सकता है।