January 16, 2026

National Morning News Brief:ममता बनर्जी का अमित शाह पर बड़ा दावा, लालू परिवार पर आरोप तय, ट्रम्प की धमकी पर डेनमार्क सख्त, ट्रेड डील पर भारत का जवाब

ममता बनर्जी बोलीं— मेरे पास अमित शाह के खिलाफ पेन ड्राइव

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ईडी पर बीजेपी के राजनीतिक हथियार के रूप में काम करने का आरोप लगाया है। उन्होंने दावा किया कि टीएमसी की रणनीति चुराने की कोशिश की जा रही है और उनके पास गृह मंत्री अमित शाह से जुड़ी गोपनीय जानकारी मौजूद है। ममता ने चेतावनी दी कि अगर उन्हें राजनीतिक रूप से निशाना बनाया गया तो वह सबूत सार्वजनिक कर देंगी।
I-PAC कार्यालय पर ईडी की छापेमारी के दौरान मौजूद रहने को उन्होंने सही ठहराया। शुक्रवार को 10 किलोमीटर लंबे विरोध मार्च के बाद कोलकाता में रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने यह बयान दिया।


जमीन के बदले नौकरी मामले में लालू परिवार पर आरोप तय

लैंड फॉर जॉब घोटाले में लालू प्रसाद यादव के पूरे परिवार पर कोर्ट ने आरोप तय कर दिए हैं। लालू यादव, राबड़ी देवी, मीसा भारती, तेजस्वी यादव, तेज प्रताप यादव और हेमा यादव सभी आरोपी बनाए गए हैं।
कोर्ट ने सख्त टिप्पणी करते हुए कहा कि लालू परिवार ने एक आपराधिक गिरोह या “सिंडिकेट” की तरह काम किया।


ट्रम्प की धमकी पर डेनमार्क का दो टूक जवाब

ग्रीनलैंड को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की धमकी के बाद डेनमार्क ने सख्त रुख अपनाया है। CNN की रिपोर्ट के मुताबिक, डेनमार्क के रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि किसी भी विदेशी हमले की स्थिति में सैनिक बिना आदेश का इंतजार किए तुरंत गोली चलाएंगे।
यह नियम 1952 से लागू है, जिसके तहत हमला होने पर सेना को तत्काल जवाबी कार्रवाई की छूट है।


ट्रेड डील पर अमेरिका के दावे को भारत ने नकारा

भारत-अमेरिका व्यापार समझौते को लेकर विदेश मंत्रालय ने अमेरिका के दावों को खारिज किया है। MEA ने कहा कि दोनों देश लंबे समय से द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर बातचीत कर रहे हैं।
मंत्रालय ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के संबंध आपसी सम्मान और कूटनीतिक मर्यादाओं पर आधारित रहे हैं।


कल की अहम खबरें

नेशनल हेराल्ड विज्ञापन विवाद

कर्नाटक की सिद्धारमैया सरकार पर आरोप है कि उसने कांग्रेस से जुड़े ‘नेशनल हेराल्ड’ अखबार को भारी मात्रा में सरकारी विज्ञापन दिए, जबकि राज्य में अखबार का सर्कुलेशन बेहद सीमित है। मामला राजनीतिक तूल पकड़ता जा रहा है।

सबरीमाला सोना चोरी मामला

सबरीमाला अयप्पा मंदिर के मुख्य पुजारी कंदरारू राजीव को SIT ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं ईडी ने मामले में मनी लॉन्ड्रिंग का केस भी दर्ज किया है।

ED रेड पर ममता बनर्जी का हल्ला-बोल

I-PAC कार्यालय पर ईडी की छापेमारी के दौरान ममता बनर्जी के हस्तक्षेप का मामला गरमाया हुआ है। ममता ने टीएमसी के दस्तावेज चोरी करने का आरोप लगाया है।

शरजील इमाम का बयान

दिल्ली दंगों की साजिश मामले में आरोपी शरजील इमाम ने अदालत में कहा कि हिंसा से पहले ही उन्होंने CAA आंदोलन से दूरी बना ली थी, क्योंकि आंदोलन के सांप्रदायिक होने का खतरा था।