January 16, 2026

National Morning News Brief | देश-दुनिया की बड़ी खबरों में राहुल गांधी का बयान, पाकिस्तान बॉर्डर पर आतंकी कैंप, चांदी की कीमतों में उछाल, ईरान में हिंसक प्रदर्शन और शक्सगाम घाटी को लेकर चीन का दावा प्रमुख रहा।


1. राहुल गांधी बोले— स्कूल के दिनों में केमिस्ट्री टीचर पर था क्रश

कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी तमिलनाडु के गुडलूर पहुंचे, जहां उन्होंने थॉमस इंग्लिश हाई स्कूल में छात्रों से संवाद किया। इस दौरान उन्होंने अपने स्कूल के दिनों को याद करते हुए बताया कि उन्हें रसायन विज्ञान की शिक्षिका बहुत पसंद थीं। राहुल गांधी ने छात्रों से AI और IT जैसे आधुनिक विषयों पर भी चर्चा की।


2. पाकिस्तान बॉर्डर पर 8 आतंकी ट्रेनिंग कैंप सक्रिय

भारतीय सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने पाकिस्तान को सख्त चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि सीमा पार अब भी 8 आतंकी ट्रेनिंग कैंप सक्रिय हैं और भारत के पास इनकी पूरी जानकारी है। किसी भी उकसावे की स्थिति में भारत कड़ा जवाब देगा।


3. दो दिन में चांदी ₹20,000 महंगी, सोना रिकॉर्ड स्तर पर

देश में सोने-चांदी की कीमतों में तेज उछाल देखने को मिला है। 24 कैरेट सोना दिल्ली में ₹1,42,310 प्रति 10 ग्राम पहुंच गया, जबकि चांदी दो दिनों में ₹20,000 तक महंगी हो गई। वैश्विक अनिश्चितता के बीच सुरक्षित निवेश की मांग बढ़ने से कीमतों में तेजी आई है।


4. ईरान में हिंसक प्रदर्शनों में 12 हजार मौतों का दावा

ईरान में जारी हिंसक प्रदर्शनों को लेकर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने प्रदर्शनकारियों से सरकारी संस्थानों पर कब्जा करने की अपील की और दावा किया कि हिंसा में अब तक 12 हजार लोगों की मौत हो चुकी है। ट्रंप ने ईरान के साथ सभी बैठकों को रद्द करने की घोषणा भी की।


5. चीन ने भारत की शक्सगाम घाटी पर जताया दावा

चीन ने जम्मू-कश्मीर की शक्सगाम घाटी को अपना क्षेत्र बताया है। चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे (CPEC) के तहत इस क्षेत्र से सड़क निर्माण को लेकर भारत ने कड़ा विरोध दर्ज कराया है और इसे भारतीय क्षेत्र बताया है।


आज के प्रमुख इवेंट्स

  • तुर्कमान गेट हिंसा केस में दिल्ली कोर्ट में जमानत पर फैसला सुरक्षित
  • अमेरिका में ग्रीनलैंड मुद्दे पर अहम कूटनीतिक बैठक
  • कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी का चीन दौरा

कल की बड़ी खबरें

  • सरकार ने क्विक कॉमर्स कंपनियों की 10 मिनट डिलीवरी पर लगाई रोक
  • सुप्रीम कोर्ट: कुत्ते के काटने पर राज्य सरकार देगी मुआवजा
  • चीन ने डोनाल्ड ट्रंप का AI वीडियो जारी कर उड़ाया मजाक
  • महाराष्ट्र मंत्री नितेश राणे के विवादित बयान से सियासी घमासान