1. मुस्लिम ब्रदरहुड आतंकी संगठन घोषित
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मुस्लिम ब्रदरहुड को आतंकवादी संगठन घोषित किया। इसके बाद संगठन को किसी भी तरह की मदद देना गैरकानूनी हो गया है। अमेरिका में इसके सदस्यों के प्रवेश पर रोक और आर्थिक प्रतिबंध भी लगाए गए हैं। पहले ही मिस्र, जॉर्डन और लेबनान इसे आतंकी संगठन घोषित कर चुके हैं।
2. भारत–पाकिस्तान में फिर बढ़ा तनाव
पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर के 8 महीने बाद सर क्रीक क्षेत्र में पाकिस्तान की सैन्य गतिविधियों से तनाव बढ़ा। पाकिस्तान ने रडार नेटवर्क, मरीन ब्रिगेड, ड्रोन, मिसाइल और एयर डिफेंस सिस्टम की तैनाती तेज की है।
3. तेलंगाना में 500 आवारा कुत्तों की हत्या
तेलंगाना में ग्राम पंचायत चुनाव के बाद एक हफ्ते में अलग-अलग जिलों में करीब 500 आवारा कुत्तों की हत्या की खबर सामने आई। मामला सुप्रीम कोर्ट में चल रही आवारा कुत्तों से जुड़ी सुनवाई के बीच सामने आया है।
4. आतंकी अबू मूसा का भड़काऊ बयान
PoK में लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी अबू मूसा कश्मीरी ने LoC के पास नफरती भाषण दिया। उसने हिंदुओं को टारगेट किलिंग की धमकी देते हुए बेहद आपत्तिजनक बयान दिया।
5. भारतीय सेना के इन्फैंट्री में महिलाओं की एंट्री
सेना प्रमुख उपेंद्र द्विवेदी ने कहा कि भारतीय सेना महिलाओं को इन्फैंट्री में शामिल करने के लिए तैयार है। सेना का लक्ष्य पूरी तरह जेंडर न्यूट्रल फोर्स बनना है।
आज के प्रमुख इवेंट्स
- सुप्रीम कोर्ट ED की याचिका पर सुनवाई करेगा
- माघ मेले का दूसरा बड़ा स्नान पर्व मकर संक्रांति
- महाराष्ट्र के 29 नगर निकायों में मतदान, BMC में 227 वार्ड
कल की अन्य बड़ी खबरें
- 🇹🇭 थाईलैंड ट्रेन हादसा: क्रेन गिरने से 25 मौतें, 80 घायल
- 🍽️ रेलवे थाली विवाद: झटका बनाम हलाल नॉनवेज पर NHRC का नोटिस
- 🛵 10 मिनट डिलीवरी टैग हटा: स्विगी, जेप्टो और ब्लिंकिट पर सरकार सख्त
- ✈️ अमेरिका का बड़ा फैसला: 75 देशों के नागरिकों के लिए वीजा प्रोसेसिंग बंद
- 🏛️ PMO का नया पता: साउथ ब्लॉक से ‘सेवा तीर्थ’ में शिफ्ट
- ❄️ ग्रीनलैंड पर कब्जे का बिल अमेरिकी संसद में पेश
- 🗣️ अजीत डोभाल के बयान पर ओवैसी का पलटवार
- 🌍 इस्लामिक NATO: सऊदी–पाक गठबंधन में तुर्किये की एंट्री की तैयारी





