
बालोद जिले में राष्ट्रीय रोवर-रेंजर जंबूरी को लेकर चल रही सभी अटकलों पर विराम लग गया है। भारत स्काउट एवं गाइड छत्तीसगढ़ के राज्य मुख्य आयुक्त इंद्रजीत सिंह ने स्पष्ट किया है कि यह ऐतिहासिक आयोजन 9 से 13 जनवरी तक दुधली, बालोद में तय कार्यक्रम के अनुसार आयोजित होगा। भारत स्काउट एवं गाइड, नई दिल्ली के तत्वावधान में होने वाले देश के पहले राष्ट्रीय रोवर-रेंजर जंबूरी में देश-विदेश से लगभग 14 हजार रोवर-रेंजर भाग लेंगे, जिनमें छत्तीसगढ़ के 4,292 प्रतिभागी शामिल हैं। प्रशासन और संगठन की संयुक्त तैयारियां अंतिम चरण में हैं और टेंडर प्रक्रिया पूरी तरह नियमों के तहत की गई है। यह आयोजन छत्तीसगढ़ को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नई पहचान दिलाने के साथ युवाओं में नेतृत्व, अनुशासन और सेवा भाव को मजबूत करेगा।





