January 16, 2026

राष्ट्रीय रोवर-रेंजर जंबूरी विवादों में, टेंडर से पहले काम कराने के आरोप,कांग्रेस ने की स्थगन की मांग, ACB/EOW में शिकायत

छत्तीसगढ़ में आयोजित होने वाला प्रदेश का पहला राष्ट्रीय रोवर-रेंजर जंबूरी (National Rover-Ranger Jamboree) भारी विवादों में घिर गया है। कांग्रेस ने आयोजन से जुड़े टेंडर और वेंडर प्रक्रिया में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए जंबूरी को स्थगित करने की मांग की है। इस मामले में कांग्रेस ने आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (EOW) और एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) में औपचारिक शिकायत दर्ज कराई है।

टेंडर से पहले काम शुरू कराने का आरोप

प्रदेश कांग्रेस महामंत्री सुबोध हरितवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में आरोप लगाया कि जंबूरी आयोजन का टेंडर 3 जनवरी को जेम पोर्टल पर खुलना था, लेकिन उससे पहले ही बालोद स्थित शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज परिसर में एक निजी कंपनी द्वारा तैयारियां शुरू कर दी गईं। मौके पर ट्रक, सामग्री और मजदूरों की मौजूदगी से यह स्पष्ट होता है कि काम पहले से तय था।
कांग्रेस ने सवाल उठाया कि जब टेंडर प्रक्रिया पूरी नहीं हुई थी, तो किसके आदेश पर कंपनी को काम शुरू करने की अनुमति दी गई।

ACB/EOW तक पहुंचा मामला

कांग्रेस का आरोप है कि जेम पोर्टल जैसी पारदर्शी प्रक्रिया के बावजूद जानकारी पहले लीक हुई और नियमों को ताक पर रखकर निजी कंपनी को लाभ पहुंचाने की कोशिश की गई। इस मामले में जिम्मेदार अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की भूमिका की जांच की मांग की गई है।

स्काउट्स एंड गाइड्स परिषद ने जंबूरी स्थगित करने का दावा

विवादों के बीच सांसद एवं छत्तीसगढ़ राज्य स्काउट परिषद के अध्यक्ष बृजमोहन अग्रवाल की अध्यक्षता में 5 जनवरी को हुई बैठक में 9 जनवरी से बालोद में प्रस्तावित जंबूरी को स्थगित करने का निर्णय लेने की बात कही गई। उन्होंने कहा कि यदि इसके बावजूद आयोजन होता है, तो उसकी पूरी प्रशासनिक और वित्तीय जिम्मेदारी राज्य स्कूल शिक्षा विभाग की होगी।

शिक्षा विभाग ने बताया खबर को भ्रामक

वहीं शिक्षा विभाग ने जंबूरी स्थगन की खबर को भ्रामक बताते हुए कहा कि कार्यक्रम अपने तय कार्यक्रम के अनुसार ही आयोजित होगा। विभाग ने 8 जनवरी को आयोजन स्थल पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सभी तथ्यों को स्पष्ट करने की बात कही है।

भूपेश बघेल और शिक्षा मंत्री आमने-सामने

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आरोप लगाया कि जंबूरी के नाम पर 5 करोड़ रुपये से अधिक के काम बिना टेंडर प्रक्रिया के करा दिए गए हैं।
वहीं शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि सभी कार्य जेम पोर्टल के माध्यम से नियमानुसार हो रहे हैं और विपक्ष छत्तीसगढ़ सरकार की छवि खराब करने की कोशिश कर रहा है।

सीएम का बयान

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि जंबूरी से जुड़े सभी सवालों पर आज होने वाली प्रेस वार्ता में स्थिति स्पष्ट कर दी जाएगी।