रायपुर | छत्तीसगढ़
किसान से धोखाधड़ी के मामले में जैजैपुर से कांग्रेस विधायक बालेश्वर साहू को जेल भेजे जाने के बाद प्रदेश की राजनीति गरमा गई है। इस पूरे मामले पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का सख्त बयान सामने आया है। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट कहा कि भ्रष्टाचार के मामलों में उनकी सरकार की नीति जीरो टॉलरेंस की है और कानून सबके लिए समान है।
मुख्यमंत्री साय ने कहा,
“जो भी गड़बड़ी करेगा, उस पर सख्त से सख्त कार्रवाई होगी। चाहे वह किसी भी पद पर क्यों न हो। कानून सबके लिए बराबर है।”
🚜 किसान से धोखाधड़ी का मामला
गौरतलब है कि जैजैपुर विधायक बालेश्वर साहू पर किसान से लाखों रुपये की धोखाधड़ी का आरोप है। पुलिस जांच पूरी होने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया। इस कार्रवाई को लेकर सरकार ने साफ संदेश दिया है कि राजनीतिक पद या दल किसी को भी कानून से ऊपर नहीं रखता।
🏕️ छत्तीसगढ़ में पहली बार रोवर-रेंजर जंबूरी
इसी दौरान मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने छत्तीसगढ़ में पहली बार आयोजित हो रहे राष्ट्रीय रोवर-रेंजर जंबूरी को लेकर भी बयान दिया। उन्होंने कहा कि—
- पिछले दो वर्षों में छत्तीसगढ़ में कई राष्ट्रीय स्तर के बड़े आयोजन हुए हैं
- जंबूरी जैसे विशाल कार्यक्रम में देशभर से 15 हजार से अधिक प्रतिभागी शामिल हो रहे हैं
- रोवर-रेंजर कैडेटों की मौजूदगी से छत्तीसगढ़ की पहचान राष्ट्रीय स्तर पर मजबूत होगी
मुख्यमंत्री ने कहा,
“छत्तीसगढ़ की धरती पर आए सभी अतिथियों का स्वागत है। ऐसे आयोजनों से प्रदेश का मान और सम्मान बढ़ता है।”
🌿 गोवा दौरे को लेकर CM का बयान
गोवा दौरे से लौटे मुख्यमंत्री साय ने बताया कि वे आदि लोकउत्सव के शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने कहा—
- पिछले 25 वर्षों से जनजातीय समाज की कला और संस्कृति को सहेजने का कार्य किया जा रहा है
- इस आयोजन में पूरे देश से जनजातीय समाज के प्रतिनिधि शामिल होते हैं
- छत्तीसगढ़ के लिए यह गर्व की बात है कि इस आयोजन में राज्य को विशेष आमंत्रण मिला
🔍 सियासी संदेश साफ
बालेश्वर साहू की गिरफ्तारी और मुख्यमंत्री के बयान से यह स्पष्ट संकेत मिला है कि भ्रष्टाचार के मामलों में सरकार कोई नरमी नहीं बरतेगी, चाहे मामला विपक्षी विधायक का ही क्यों न हो।





