January 16, 2026

जूनियर मिस इंडिया 2026 में छत्तीसगढ़ की पंक्ति बेदरकर का परचम, ‘मिस फोटोजनिक’ का खिताब जीतकर टॉप-5 में बनाई जगह

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ की बेटी पंक्ति बेदरकर ने राष्ट्रीय मंच पर अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन करते हुए बस्तर और पूरे प्रदेश को गौरवान्वित किया है। बच्चों की प्रतिभा का सबसे बड़ा मंच मानी जाने वाली जूनियर मिस इंडिया प्रतियोगिता 2026 में पंक्ति ने ‘मिस फोटोजनिक’ का खिताब अपने नाम किया है। इसके साथ ही उन्होंने प्रतियोगिता के टॉप-5 प्रतिभागियों में भी स्थान बनाया।

महज 14 वर्ष की उम्र में यह उपलब्धि हासिल करने वाली पंक्ति, हम अकादमी की कक्षा 9वीं की छात्रा हैं। उन्होंने अपने आत्मविश्वास, मेहनत और प्रस्तुतीकरण के दम पर राष्ट्रीय स्तर पर अपनी अलग पहचान बनाई है।

बस्तर की संस्कृति को राष्ट्रीय मंच पर दी पहचान

प्रतियोगिता के दौरान पंक्ति ने अपने प्रस्तुतीकरण में बस्तर की सांस्कृतिक विरासत और स्वतंत्रता संग्राम की परंपरा को प्रभावशाली तरीके से प्रस्तुत किया। उनकी प्रस्तुति ने यह साबित किया कि आधुनिक सोच के साथ अपनी जड़ों और सांस्कृतिक पहचान से जुड़ाव ही उनकी सबसे बड़ी ताकत है।

कम उम्र में बड़ी सफलता

लगातार राष्ट्रीय स्तर पर सफलता अर्जित कर पंक्ति ने यह सिद्ध कर दिया है कि सफलता किसी बड़े शहर या संसाधनों की मोहताज नहीं होती, बल्कि दृढ़ इच्छाशक्ति, निरंतर प्रयास और आत्मविश्वास ही असली पूंजी होते हैं। उनकी इस उपलब्धि से बस्तर समेत पूरे छत्तीसगढ़ में खुशी और गर्व का माहौल है।

श्रेय मां दंतेश्वरी और प्रदेशवासियों को

जूनियर मिस इंडिया 2026 में शानदार प्रदर्शन के बाद पंक्ति बेदरकर शीघ्र ही अपने गृह नगर जगदलपुर लौटेंगी। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय मां दंतेश्वरी की कृपा, तथा बस्तर और समस्त छत्तीसगढ़वासियों के आशीर्वाद और स्नेह को दिया है।

पंक्ति की यह उपलब्धि आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत बनकर उभरी है और यह संदेश देती है कि प्रतिभा हर कोने में मौजूद है—ज़रूरत है उसे सही मंच और अवसर देने की।