January 16, 2026

PM Modi Gujarat Visit | सोमनाथ स्वाभिमान पर्व में शामिल हुए प्रधानमंत्री मोदी

सोमनाथ (गुजरात):
सोमनाथ ज्योतिर्लिंग मंदिर इन दिनों दो ऐतिहासिक कारणों से चर्चा में है। वर्ष 1026 में महमूद गजनवी द्वारा किए गए आक्रमण के 1000 वर्ष पूरे हो रहे हैं, वहीं 11 मई 1951 को स्वतंत्र भारत में पुनर्निर्मित सोमनाथ मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के 75 वर्ष भी पूरे हो गए हैं। इस अवसर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने “सोमनाथ स्वाभिमान पर्व” का नाम दिया है।

तीन दिवसीय गुजरात दौरे पर आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार देर शाम हर-हर महादेव के जयघोष के बीच सोमनाथ मंदिर पहुंचे। उन्होंने विधिवत पूजा-अर्चना के बाद महाआरती की और ॐ का उच्चारण किया। इसके पश्चात प्रधानमंत्री ने मंदिर परिसर में आयोजित भव्य ड्रोन शो और लेजर लाइट शो में हिस्सा लिया, जिसका वीडियो उन्होंने स्वयं सोशल मीडिया पर साझा किया।

“सोमनाथ शाश्वत दिव्यता की ज्योति है”

इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि सोमनाथ शाश्वत दिव्यता की एक ज्योति के रूप में खड़ा है। उन्होंने कहा कि सोमनाथ की पावन धरा से निकला यह प्रकाशपुंज पूरे विश्व को भारत की सांस्कृतिक शक्ति और सभ्यतागत साहस का संदेश दे रहा है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि सोमनाथ आकर उन्हें अत्यंत प्रसन्नता होती है, क्योंकि यह स्थल हमारी सभ्यता की हिम्मत और स्वाभिमान का गौरवशाली प्रतीक है।

ड्रोन शो में दिखा आस्था और तकनीक का संगम

प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया पर लिखा कि सोमनाथ स्वाभिमान पर्व के अवसर पर मंदिर परिसर में भव्यता और दिव्यता से भरपूर ड्रोन शो देखने का सौभाग्य मिला। इस शो में प्राचीन आस्था और आधुनिक तकनीक का अद्भुत तालमेल देखने को मिला, जिसने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।

‘ॐ हमारे वेदों का सार है’

प्रधानमंत्री मोदी ने ॐ के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि ॐ हमारे वेदों, शास्त्रों, पुराणों, उपनिषदों और वेदांत का सार है
उन्होंने कहा कि ॐ ध्यान का मूल है, योग का आधार है और साधना का लक्ष्य भी।
सोमनाथ स्वाभिमान पर्व में 1000 सेकंड तक सामूहिक ओंकार नाद के उच्चारण को उन्होंने एक आध्यात्मिक और ऊर्जावान अनुभव बताया।

दूसरे दिन की शुरुआत शौर्य यात्रा से

गुजरात दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी ने सोमनाथ के शंख सर्किल से शौर्य यात्रा की शुरुआत की। करीब एक किलोमीटर लंबी इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री ने डमरू बजाया
इसके बाद सुबह 10:15 बजे सोमनाथ मंदिर में दर्शन और पूजा, तथा 11 बजे सद्भावना ग्राउंड में सार्वजनिक सभा को संबोधित करने का कार्यक्रम निर्धारित है।