January 16, 2026

PM मोदी संग जर्मन चांसलर फ्रेडरिक मर्ज ने उड़ाई पतंग, इंटरनेशनल काइट फेस्टिवल 2026 का भव्य उद्घाटन

अहमदाबाद।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों गुजरात के तीन दिवसीय दौरे पर हैं। इसी बीच जर्मनी के चांसलर फ्रेडरिक मर्ज सोमवार को भारत पहुंचे। अहमदाबाद आगमन के बाद जर्मन चांसलर ने पीएम मोदी से मुलाकात की और दोनों नेताओं ने साथ मिलकर साबरमती रिवरफ्रंट पर अंतरराष्ट्रीय पतंग महोत्सव 2026 (International Kite Festival-2026) का उद्घाटन किया।

इस खास मौके पर प्रधानमंत्री मोदी और जर्मन चांसलर फ्रेडरिक मर्ज ने साथ में पतंग उड़ाकर भारत-जर्मनी की सांस्कृतिक दोस्ती का संदेश दिया।


साबरमती आश्रम पहुंचकर महात्मा गांधी को किया नमन

काइट फेस्टिवल से पहले पीएम मोदी और चांसलर मर्ज ने साबरमती आश्रम का दौरा किया। दोनों नेताओं ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए और तस्वीर पर सूत (धागा) चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी।

आश्रम की गेस्ट बुक में चांसलर मर्ज ने लिखा—

“महात्मा गांधी की अहिंसा की अवधारणा, स्वतंत्रता की शक्ति में उनका विश्वास और प्रत्येक व्यक्ति की गरिमा में उनकी आस्था आज भी दुनिया को प्रेरित करती है। न्याय और संवाद को बढ़ावा देने वाली यह सोच आज पहले से कहीं अधिक जरूरी है।”


50 देशों के 135 अंतरराष्ट्रीय पतंगबाज, LED पतंग बनीं आकर्षण

साबरमती रिवरफ्रंट पर आयोजित इंटरनेशनल काइट फेस्टिवल 2026 में दुनिया के 50 देशों से आए 135 अंतरराष्ट्रीय पतंगबाज हिस्सा ले रहे हैं।
चिली, कोलंबिया, दक्षिण कोरिया सहित कई देशों के प्रतिभागियों ने रंग-बिरंगी और कलात्मक पतंगों से आसमान को सजा दिया।

रात के समय एलईडी लाइट्स से सजी पतंगें महोत्सव का खास आकर्षण रहीं। यह अंतरराष्ट्रीय पतंग महोत्सव लगातार 7 दिनों तक चलेगा।


दो दिवसीय भारत दौरे पर जर्मन चांसलर

वैश्विक स्तर पर जारी तनाव के बीच जर्मन चांसलर फ्रेडरिक मर्ज का भारत दौरा अहम माना जा रहा है। वे दो दिन के दौरे पर भारत आए हैं।
गांधीनगर में उनकी पीएम मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता प्रस्तावित है, जिसमें—

  • व्यापार और निवेश
  • अत्याधुनिक तकनीक
  • स्वच्छ ऊर्जा
  • रक्षा सहयोग
  • ग्रीन हाइड्रोजन डील

जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा होगी।


तीन दिवसीय गुजरात दौरे पर पीएम मोदी

प्रधानमंत्री मोदी का यह तीन दिवसीय गुजरात दौरा कई ऐतिहासिक और विकासात्मक कार्यक्रमों से जुड़ा रहा—

  • पहले दिन सोमनाथ में 1026 के आक्रमण की सहस्राब्दी पर सोमनाथ स्वाभिमान पर्व में सहभागिता
  • दूसरे दिन 1 किमी लंबी शौर्य यात्रा और अहमदाबाद मेट्रो फेज-2 का उद्घाटन
  • तीसरे दिन अंतरराष्ट्रीय पतंग महोत्सव 2026 में भागीदारी