नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को अपने आवास 7, लोक कल्याण मार्ग पर देश के 12 प्रमुख इंडियन AI स्टार्टअप्स के साथ एक महत्वपूर्ण राउंडटेबल बैठक की। यह बैठक आगामी India AI Impact Summit 2026 से पहले आयोजित की गई, जिसमें भारत को ग्लोबल AI लीडर बनाने के रोडमैप पर गहन चर्चा हुई।
बैठक में AI for ALL: Global Impact Challenge के लिए चयनित 12 भारतीय AI स्टार्टअप्स ने हिस्सा लिया और अपने इनोवेटिव प्रोजेक्ट्स की प्रस्तुति दी। प्रधानमंत्री ने स्टार्टअप्स को संबोधित करते हुए कहा कि “भारत पर दुनिया का भरोसा हमारी सबसे बड़ी ताकत है और हमें इसका लाभ उठाकर वैश्विक AI नेतृत्व की ओर बढ़ना चाहिए।”
🤖 किन क्षेत्रों में काम कर रहे हैं भारतीय AI स्टार्टअप्स
इन स्टार्टअप्स द्वारा विकसित किए जा रहे AI समाधान कई अत्याधुनिक क्षेत्रों को कवर करते हैं, जिनमें शामिल हैं—
- भारतीय भाषाओं पर आधारित फाउंडेशन AI मॉडल
- मल्टी-लिंगुअल LLMs
- स्पीच-टू-टेक्स्ट और टेक्स्ट-टू-ऑडियो तकनीक
- टेक्स्ट-टू-वीडियो AI समाधान
- ई-कॉमर्स व मार्केटिंग के लिए जनरेटिव AI आधारित 3D कंटेंट
- इंजीनियरिंग सिमुलेशन और मैटेरियल रिसर्च
- हेल्थकेयर डायग्नोस्टिक्स और मेडिकल रिसर्च
🌍 नैतिक और समावेशी AI पर जोर
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारतीय AI मॉडल नैतिक, निष्पक्ष, पारदर्शी और डेटा प्राइवेसी के मजबूत सिद्धांतों पर आधारित होने चाहिए। उन्होंने कहा कि भारत दुनिया को किफायती, समावेशी और भरोसेमंद AI समाधान दे सकता है।
उन्होंने स्टार्टअप्स से आह्वान किया कि वे सिर्फ देश तक सीमित न रहें, बल्कि भारत से ग्लोबल लीडरशिप की ओर बढ़ें। पीएम ने कहा कि “मेड इन इंडिया, मेड फॉर द वर्ल्ड” की भावना के साथ भारत को एक अलग और अनोखा AI मॉडल दुनिया के सामने रखना चाहिए।
🇮🇳 स्थानीय भाषाओं और स्वदेशी कंटेंट को बढ़ावा
प्रधानमंत्री ने सुझाव दिया कि भारतीय AI मॉडल को स्थानीय और क्षेत्रीय भाषाओं, स्वदेशी कंटेंट और भारतीय जरूरतों पर केंद्रित होना चाहिए। इससे न सिर्फ तकनीक सुलभ बनेगी, बल्कि समाज के हर वर्ग तक AI के लाभ पहुंच सकेंगे।
🚀 AI स्टार्टअप्स ने सरकार की सराहना की
AI स्टार्टअप्स के प्रतिनिधियों ने भारत में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इकोसिस्टम को मजबूत करने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता की सराहना की। उन्होंने कहा कि भारत अब AI इनोवेशन और डेवलपमेंट का उभरता हुआ वैश्विक केंद्र बन रहा है और AI के उपयोग में तेजी से प्रगति हो रही है।
स्टार्टअप्स का मानना है कि वैश्विक AI इनोवेशन का केंद्र धीरे-धीरे भारत की ओर शिफ्ट हो रहा है और देश अब ग्लोबल AI मैप पर मजबूती से उभर चुका है।
🏗️ AI एंटरप्रेन्योर भारत के भविष्य के को-आर्किटेक्ट
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि AI स्टार्टअप्स और एंटरप्रेन्योर भारत के भविष्य के को-आर्किटेक्ट हैं। देश में इनोवेशन और बड़े पैमाने पर AI इम्प्लीमेंटेशन की अपार संभावनाएं हैं। आने वाली India AI Impact Summit 2026 भारत को टेक्नोलॉजी सेक्टर में एक नई पहचान दिलाने का मंच बनेगी।





