रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के रोमांच की मेजबानी करने जा रही है। 23 जनवरी को शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में भारत बनाम न्यूज़ीलैंड टी20 इंटरनेशनल मुकाबला खेला जाएगा। मैच को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में हैं। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ (CSCS) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में टिकट बिक्री, कीमतों और सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी दी।
🎟️ टिकट बिक्री की जानकारी
- टिकट बिक्री: आज शाम 7 बजे से (एक ही फेज में)
- प्लेटफॉर्म: www.ticketgenie.in वेबसाइट और Ticketgenie ऐप
- 16, 17 और 18 जनवरी को टिकट बिक्री बंद रहेगी
- एक यूज़र अधिकतम 4 टिकट ही खरीद सकेगा
💰 टिकट की कीमतें
₹800 से ₹25,000 तक
🎓 स्टूडेंट ऑफर
- ₹800 (मान्य स्टूडेंट आईडी अनिवार्य)
🏟️ आम दर्शकों के लिए
- Upper 2, Upper 4 – ₹2,000
- Lower 2, 4, 7, 9 | Upper 1, 5, 6, 10 – ₹2,500
- Lower 5, 6 – ₹3,000
- Lower 10A, 10B – ₹3,500
⭐ प्रीमियम कैटेगरी (Buffet सहित)
- Silver (4th Floor) – ₹7,500
- Gold (2nd Floor) – ₹10,000
- Platinum (1st Floor) – ₹12,500
- Corporate Box – ₹25,000
⏰ जरूरी निर्देश
- पहली पारी के बाद स्टेडियम में एंट्री नहीं मिलेगी
- दर्शकों से समय पर पहुंचने की अपील
🚫 कालाबाज़ारी पर सख्ती
- टिकट के साथ रेट लिखी हुई टी-शर्ट दी जाएगी
- ओवररेटिंग पर तुरंत कार्रवाई होगी
🛡️ सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम
- 350+ प्राइवेट बाउंसर्स
- CSCS के 45 अधिकारी तैनात
- 13 एंट्री गेट्स पर पुलिस + प्राइवेट गार्ड + CSCS स्टाफ की तिहरी निगरानी
- बाउंड्री लाइन पर भी बाउंसर्स तैनात
🍔 खाने-पीने की वस्तुओं पर नियंत्रण
- खाद्य सामग्री की कीमतों पर सख्त निगरानी
- मनमानी वसूली पर कार्रवाई
❌ स्टेडियम में प्रतिबंधित सामान
- बोतल, लाइटर, सिगरेट, टिन, कैन
- म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट
- कैमरा, पावर बैंक, सेल्फी स्टिक
- बैग, हेलमेट, छतरी, नुकीली वस्तुएं
- पटाखे, सिक्के, हथियार
📅 भारत–न्यूज़ीलैंड T20 सीरीज़ शेड्यूल
- 21 जनवरी – नागपुर
- 23 जनवरी – रायपुर
- 25 जनवरी – गुवाहाटी
- 28 जनवरी – विशाखापत्तनम
- 31 जनवरी – तिरुवनंतपुरम
दोनों टीमें 22 जनवरी को रायपुर पहुंचेंगी और स्टेडियम में अभ्यास करेंगी।
🏏 टीम स्क्वाड
भारत:
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अक्षर पटेल (उपकप्तान), हार्दिक पंड्या, जसप्रीत बुमराह, संजू सैमसन, ईशान किशन, रिंकू सिंह सहित 15 खिलाड़ी
न्यूज़ीलैंड:
मिचेल सैंटनर (कप्तान), डेवोन कॉनवे, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रविंद्र, जेम्स नीशम सहित 15 खिलाड़ी





