रायपुर।
छत्तीसगढ़ में वर्ष 2026–27 के बजट को लेकर तैयारियां अब निर्णायक दौर में पहुंच चुकी हैं। आज से महानदी भवन, नया रायपुर स्थित मंत्रालय में मंत्री स्तरीय बजट चर्चा की शुरुआत होने जा रही है।
यह बजट चर्चा 6 जनवरी से 9 जनवरी तक चलेगी, जिसमें अलग-अलग विभागों के बजट प्रस्तावों पर विस्तार से विचार किया जाएगा। वित्तीय प्राथमिकताओं, योजनाओं और खर्चों को लेकर मंत्री स्तर पर मंथन होगा।
फिलहाल मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से जुड़े विभागों की बजट चर्चा का कार्यक्रम तय नहीं किया गया है। कार्यक्रम तय होने के बाद इसकी जानकारी अलग से दी जाएगी।
राज्य के बजट और सरकार की आर्थिक नीतियों से जुड़ी हर ताज़ा अपडेट के लिए हमारी वेबसाइट पर बने रहें।





