January 16, 2026

Rajnandgaon–Dongargarh News Update

जायदाद के लिए बेटे ने पिता की हत्या की… 18 हजार संदिग्ध वोटरों की पड़ताल… पिता ने बेटे को गोली मारी… उल्लू के बच्चे को गरुड़ समझकर ग्रामीणों ने की पूजा

राजनांदगांव। जमीन-जायदाद के लालच ने एक परिवार को पूरी तरह बिखेर दिया। डोंगरगांव थाना क्षेत्र में एक बेटे ने संपत्ति के बंटवारे को लेकर अपने ही उम्रदराज पिता की इतनी बेरहमी से पिटाई की कि उनकी मौत हो गई। मामले में गहन पूछताछ और जांच के बाद पुलिस ने आरोपी बेटे शेख सलीम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

थाना प्रभारी आशीर्वाद रहटगांवकर ने बताया कि 19 जून 2025 को आरोपी शेख सलीम (उम्र 26 वर्ष) ने अपने पिता शेख बशीर (उम्र 75 वर्ष), निवासी ग्राम भटगुना, थाना डोंगरगांव, के साथ मारपीट की थी। गंभीर रूप से घायल शेख बशीर को परिजन 20 जून को इलाज के लिए सीएचसी डोंगरगांव लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के आधार पर पुलिस ने आरोपी बेटे के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर उसे जेल दाखिल कराया है।

वहीं जिले में 18 हजार संदिग्ध मतदाताओं (C-वोटर) की गहन पड़ताल की जा रही है। प्रशासन द्वारा मतदाता सूची को दुरुस्त करने की प्रक्रिया जारी है।

इधर एक अन्य घटना में पिता द्वारा बेटे को गोली मारकर हत्या किए जाने का मामला भी सामने आया है, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई।

इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्र से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया, जहां उल्लू के बच्चे को गरुड़ समझकर ग्रामीणों ने उसकी पूजा शुरू कर दी। बाद में वन विभाग को सूचना देकर पक्षी को सुरक्षित रेस्क्यू कराया गया।