January 16, 2026

Rajnandgaon News Update

एसएलआरएम सेंटरों में कचरे का अंबार, स्वच्छता दीदी परेशान

राजनांदगांव। शहर में संचालित डेढ़ दर्जन से अधिक एसएलआरएम सेंटरों में कचरे का भारी जमाव हो गया है। रोजाना निकलने वाले कचरे का समय पर निराकरण नहीं होने से स्वच्छता दीदियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
निगम प्रशासन द्वारा कचरा उठाव नहीं किए जाने के कारण सेंटरों में खाद बनाने की जगह भी नहीं बची है। हालात ऐसे रहे तो आने वाले दिनों में सेंटर बंद करने की नौबत आ सकती है।

निगम अधिकारियों के अनुसार बलौदाबाजार स्थित सीमेंट फैक्ट्री से प्लास्टिक उठाव का करार हुआ था, लेकिन लंबे समय से फैक्ट्री प्लास्टिक नहीं उठा रही है। लालबाग के पीछे संचालित सेंटरों में कचरा रखने की जगह तक नहीं बची है। राजीव नगर सहित अन्य क्षेत्रों में भी यही स्थिति बनी हुई है।
कर्मचारियों का कहना है कि लंबे समय से कचरा नहीं उठने के कारण गीला कचरा सूख चुका है, जिससे खाद बनाना संभव नहीं रह गया है।


बजरंगपुर नवागांव में अवैध कॉलोनी पर चला बुलडोजर

राजनांदगांव। शहर में अवैध प्लाटिंग के खिलाफ प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए बजरंगपुर नवागांव क्षेत्र में कार्रवाई की है। दर्जनभर खसरों में की जा रही अवैध प्लाटिंग पर जेसीबी चलाकर नालियों और मुरूम सड़क को ध्वस्त कर दिया गया।

कलेक्टर जितेन्द्र यादव के निर्देश पर एसडीएम गौतम पाटिल के मार्गदर्शन में राजस्व विभाग और नगर निगम की संयुक्त टीम ने यह कार्रवाई की। अधिकारियों ने चेतावनी दी कि भविष्य में शासकीय भूमि पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।


प्री बोर्ड परीक्षा के प्रश्न पत्र होंगे स्थानीय स्तर पर तैयार

राजनांदगांव। जिले में कक्षा 10वीं और 12वीं की प्री बोर्ड परीक्षाओं के लिए स्थानीय स्तर पर प्रश्न पत्र तैयार किए जाएंगे। इसके लिए विशेषज्ञ शिक्षकों को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
प्री बोर्ड परीक्षा 16 जनवरी से 23 जनवरी तक आयोजित की जाएगी। सभी प्रश्न पत्र विकासखंड कार्यालयों से वितरित होंगे। परीक्षा संचालन की पूरी जिम्मेदारी जिले के समस्त प्राचार्यों को दी गई है।


एसआईआर दस्तावेज जमा करने उमड़ी मतदाताओं की भीड़

राजनांदगांव। एसआईआर में छूटे और आधी-अधूरी जानकारी देने वाले मतदाताओं से एक बार फिर दस्तावेज जमा कराए जा रहे हैं। नगर निगम और तहसील कार्यालय में लगाए गए शिविरों में मतदाताओं की लंबी कतार देखी जा रही है।
दोपहर 12 से 2 बजे तक चल रहे शिविरों में बीएलओ और अधिकारियों की मौजूदगी में सत्यापन किया जा रहा है। दस्तावेजों की कमी के कारण कई मतदाताओं को वापस लौटना पड़ रहा है।

जानकारी के अनुसार मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 31 फरवरी को किया जाएगा। दावा-आपत्ति की प्रक्रिया 22 जनवरी तक चलेगी।


आदिवासी समाज ने नेशनल हाईवे पर किया चक्काजाम

छुरिया। सोशल मीडिया पर आदिवासी समाज के आरक्षण को लेकर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने से नाराज समाज के लोगों ने ग्राम सड़क चिरचारी में नेशनल हाईवे पर चक्काजाम किया।
करीब आधे घंटे तक चले चक्काजाम से यातायात प्रभावित रहा। सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया, जिसके बाद चक्काजाम समाप्त किया गया।


सुरगी में 20 जनवरी को पारंपरिक मंडई मेला

राजनांदगांव। आदर्श ग्राम सुरगी में 20 जनवरी 2026 को पारंपरिक मंडई मेला आयोजित किया जाएगा। मेले में “नवा-किरण” नाचा-गम्मत दल द्वारा विशेष सांस्कृतिक प्रस्तुति दी जाएगी।
21 जनवरी को प्रातःकाल भव्य नाचा कार्यक्रम का आयोजन होगा, जिसमें छत्तीसगढ़ी लोक संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी।


बाजार अतरिया में आज मंडई महोत्सव

खैरागढ़। ग्राम बाजार अतरिया में 13 जनवरी 2026 को अवंती चौक में भव्य मंडई मेला महोत्सव का आयोजन किया जाएगा।
रात्रि 10 बजे से प्रसिद्ध लोक नाचा दल सिद्ध बाबा (ग्राम खैरबना घिरघोली) द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति दी जाएगी।