January 16, 2026

Rajnandgaon–Dongargaon–Khairagarh News Update: 4 लाख की चोरी का खुलासा, 3 चोर गिरफ्तार, सड़क हादसे में युवक की मौत

डोंगरगांव।
राजनांदगांव, डोंगरगांव और खैरागढ़ क्षेत्र से आज अपराध और कानून-व्यवस्था से जुड़ी कई अहम खबरें सामने आई हैं। डोंगरगांव पुलिस ने महज 24 घंटे में बड़ी चोरी का खुलासा कर तीन चोरों को गिरफ्तार किया है। वहीं सड़क हादसे में एक युवक की मौत और अवैध धान परिवहन पर कार्रवाई भी चर्चा में रही।


▶ 4 लाख की चोरी का खुलासा, 3 आरोपी गिरफ्तार

नगर सहित क्षेत्र में बढ़ती चोरियों को लेकर डोंगरगांव पुलिस इस बार सख्त नजर आई
मटिया वार्ड में हुई सेंधमारी की वारदात का पुलिस ने 24 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया।

दिनदहाड़े चोरी की इस घटना में पुलिस ने तीन चोरों को पूरे चोरी के माल के साथ गिरफ्तार किया है।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकेश ठाकुर और अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगांव दिलीप सिसोदिया के दिशा-निर्देश पर की गई।

थाना प्रभारी निरीक्षक आशीर्वाद राहटगांवकर के नेतृत्व में पुलिस टीम ने यह सफलता हासिल की, जिससे क्षेत्र में एक सकारात्मक संदेश गया है।


▶ सड़क हादसे में युवक की मौत

क्षेत्र में हुए एक सड़क हादसे में युवक की मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


▶ महाराष्ट्र से छत्तीसगढ़ लाया जा रहा 250 क्विंटल धान जब्त

प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए महाराष्ट्र से छत्तीसगढ़ लाया जा रहा 250 क्विंटल धान जब्त किया है। अवैध परिवहन को लेकर आगे की कार्रवाई जारी है।


Rajnandgaon–Dongargaon–Khairagarh News Highlights

  • 24 घंटे में चोरी का खुलासा
  • 4 लाख की चोरी, 3 आरोपी गिरफ्तार
  • सड़क हादसे में युवक की मौत
  • 250 क्विंटल धान जब्त

राजनांदगांव, डोंगरगांव और खैरागढ़ से जुड़ी हर ताज़ा खबर के लिए हमारी वेबसाइट पर बने रहें।