राजनांदगांव | डोंगरगढ़ | मोहला–मानपुर–अंबागढ़ चौकी
छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव और डोंगरगढ़ क्षेत्र से जुड़ी आज की बड़ी खबरों में नक्सलियों की साजिश नाकाम होने से लेकर शहर में बढ़ते अपराध, सड़क सुरक्षा और कानून-व्यवस्था से जुड़े अहम घटनाक्रम सामने आए हैं।
🛑 नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, 11 पाइप बम बरामद
जिला मोहला–मानपुर–अंबागढ़ चौकी को नक्सल-मुक्त बनाने के उद्देश्य से चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।
6 जनवरी 2026 को डीआरजी, जिला पुलिस और ITBP के संयुक्त दल ने परवीडोह पहाड़ी क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन चलाया, जहां से सलवाही माइन (पाइप बम) बनाने में इस्तेमाल होने वाला विस्फोटक डंप बरामद किया गया।
- कुल 11 नग पाइप बम निर्माण सामग्री बरामद
- समय रहते डंप को निष्क्रिय किया गया
- बड़ी नक्सली वारदात टली
इस कार्रवाई से नक्सली संगठनों में हड़कंप मच गया है।
🔪 राजनांदगांव बस स्टैंड में ट्रैवल्स संचालक पर जानलेवा हमला
राजनांदगांव के नया बस स्टैंड में शर्मा ट्रेवल्स के संचालक मनीष तिवारी पर टंगिया से हमला किया गया।
- मामूली विवाद के बाद आरोपी बाबू ने किया हमला
- पीड़ित के हाथ पर गंभीर चोट
- आरोपी फरार, पुलिस तलाश में जुटी
स्थानीय लोगों ने बस स्टैंड क्षेत्र में बढ़ती अराजकता और शराबियों के आतंक पर चिंता जताई है।
🛣️ NH-53 पर बनेगा सर्विस लेन और अंडरपास, 108 करोड़ की परियोजना
नेशनल हाईवे-53 (सोमनी से चिचोला) को दुर्घटना-मुक्त बनाने के लिए बड़ा फैसला लिया गया है।
प्रमुख कार्य:
- 6 स्थानों पर सर्विस रोड
- कई जगह वाहन अंडरपास
- कुल लागत 108 करोड़ रुपए
टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और जल्द ही निर्माण कार्य शुरू होगा।
🚨 नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार
डोंगरगांव पुलिस ने नाबालिग बालिका को भगाकर दुष्कर्म करने वाले नाबालिग आरोपी को रायपुर से गिरफ्तार किया है।
- 24 घंटे में पीड़िता सकुशल बरामद
- आरोपी को बाल संप्रेक्षण गृह भेजा गया
🏠 चोरी के मामले में नाबालिग समेत दो गिरफ्तार
ग्राम ठाकुर टोला (सोमनी) में चोरी के मामले में पुलिस ने नाबालिग और एक युवक को गिरफ्तार किया है।
- सोने की पत्तियां और नगदी चोरी
- 6 नग सोने की पत्ती बरामद
🚌 कॉलेज छात्राओं से छेड़छाड़, बस कंडक्टर जेल भेजा गया
डोंगरगढ़ में कॉलेज छात्राओं से छेड़छाड़ करने वाले बस कंडक्टर को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
- आरोपी: नेतराम यादव (39 वर्ष)
- धारा 75(2) BNS के तहत कार्रवाई





