समर्थन मूल्य पर सोयाबीन खरीदी करने वाला प्रदेश का पहला जिला बना राजनांदगांव
7 जनवरी की स्थिति में राजनांदगांव जिला समर्थन मूल्य पर सोयाबीन खरीदी करने वाला छत्तीसगढ़ का पहला जिला बन गया है। प्रधानमंत्री अन्नदाता आय संरक्षण अभियान के तहत जिले में 15 उपार्जन केंद्र चिन्हित किए गए हैं। नाफेड के माध्यम से खरीफ दलहन-तिलहन फसलों की खरीदी की जा रही है।
समर्थन मूल्य इस प्रकार है—
- सोयाबीन: 5328 रुपये/क्विंटल
- मूंग: 8768 रुपये/क्विंटल
- उड़द: 7800 रुपये/क्विंटल
- अरहर: 8000 रुपये/क्विंटल
उपार्जन सीमा में सोयाबीन 5 क्विंटल प्रति एकड़ और अन्य दलहन 3 क्विंटल प्रति एकड़ तय की गई है।
निजी मोबाइल एप से शिक्षकों की उपस्थिति पर आपत्ति
छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ने वीकेएस एप के माध्यम से शिक्षकों की ऑनलाइन उपस्थिति को अव्यवहारिक बताया है। संघ का कहना है कि निजी जानकारी सेवा प्रदाता कंपनियों के पास जाने से साइबर फ्रॉड का खतरा बढ़ सकता है। एसोसिएशन ने बायोमेट्रिक मशीनों को अपडेट कर उपयोग में लाने की मांग की है।
डिलापहरी में 8 जनवरी को मंढई मेला
ग्राम डिलापहरी में 8 जनवरी को पारंपरिक मंढई मेला आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे, जिसमें प्रेम सुमन नाच पार्टी बैसरी अपनी प्रस्तुति देगी। आयोजकों ने बड़ी संख्या में पहुंचने की अपील की है।
बोर्ड की प्रायोगिक परीक्षाएं शुरू
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल और सीबीएसई बोर्ड की 10वीं-12वीं की प्रायोगिक परीक्षाएं शुरू हो गई हैं। सीजी बोर्ड की परीक्षाएं 20 जनवरी तक और सीबीएसई की 14 जनवरी तक संपन्न कराई जाएंगी। इस वर्ष प्रायोगिक परीक्षाओं की समय-सीमा में कटौती की गई है।
नेशनल स्कूल गेम्स में 800 खिलाड़ी लेंगे भाग
राजनांदगांव के दिग्विजय स्टेडियम में 11 से 15 जनवरी तक 69वीं राष्ट्रीय शालेय खेल स्पर्धा के तहत अंडर-17 बास्केटबॉल प्रतियोगिता आयोजित होगी। प्रतियोगिता में 800 से अधिक खिलाड़ी और करीब 200 कोच व स्टाफ शामिल होंगे।
नशे के लिए व्हाइटनर बेचने पर स्टेशनरी दुकानदार पर कार्रवाई
कोतवाली पुलिस ने नाबालिगों को नशे के उद्देश्य से व्हाइटनर और डायल्यूटर्स बेचने वाले स्टेशनरी दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई की है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि इस तरह के मामलों में सख्त कदम उठाए जाएंगे।
बस संचालक पर हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार
नया बस स्टैंड में बस संचालक पर टांगिया से जानलेवा हमला करने वाले आरोपी टुकेश नेताम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के पास से वारदात में प्रयुक्त हथियार बरामद किया गया है और उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।





