January 16, 2026

Rajnandgaon–Dongargarh News Update: डुप्लीकेट यूरिया बेचने वाला आरोपी गिरफ्तार, रेलवे स्टेशन–टेलीफोन ऑफिस के पास बनेगा शॉपिंग कॉम्पलेक्स, जिले में ₹1080 करोड़ से ज्यादा की धान खरीदी

राजनांदगांव। पाठकोहरा क्षेत्र में विभिन्न कंपनियों के नाम से डुप्लीकेट यूरिया बेचने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जबकि मुख्य आरोपी अभी फरार बताया जा रहा है।

डुप्लीकेट यूरिया मामले में कार्रवाई

चिचोला पुलिस चौकी से मिली जानकारी के अनुसार, प्रार्थी मंगल पांडे (52 वर्ष), निवासी ग्राम अंसलायन, थाना शिवनाथी नगर, जिला बालोद ने शिकायत दर्ज कराई थी कि ग्राम पाठकोहरा स्थित जुम्मन बाबा के बाड़ा बिल्डिंग में जुम्मन खान द्वारा टाटा पैरोटेक्स और गल्फ अमोनियम इंडियन लिमिटेड जैसी कंपनियों के नाम से नकली होलोग्राम व स्टिकर लगाकर डुप्लीकेट यूरिया बेचा जा रहा है।

सूचना पर चिचोला पुलिस एवं साइबर सेल की संयुक्त टीम ने दबिश दी। मौके पर मुख्य आरोपी नहीं मिला, लेकिन वहां मौजूद ईद याकूब (19 वर्ष), निवासी महोबा, उत्तरप्रदेश को हिरासत में लिया गया।

पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 147 बोरी डुप्लीकेट यूरिया जब्त किया, जिसकी कीमत ₹1 लाख 92 हजार 85 रुपये आंकी गई है। आरोपी के खिलाफ कृषि उर्वरक अधिनियम 1957 की धारा 63 के तहत अपराध दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
मुख्य आरोपी अनवर खान उर्फ जुम्मन, निवासी ग्राम रामपुर की तलाश जारी है।


नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी बाल संप्रेक्षण गृह भेजा गया

राजनांदगांव जिले के बोरतलाव क्षेत्र में नाबालिग बालिका से दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने आरोपी नाबालिग युवक को गिरफ्तार कर बाल संप्रेक्षण गृह भेज दिया है।

पुलिस के अनुसार, पीड़िता की मां ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि गांव के ही एक नाबालिग युवक ने बहला-फुसलाकर उसकी बेटी से शारीरिक संबंध बनाए, जिससे वह गर्भवती हो गई। सामाजिक लोकलाज के कारण पहले शिकायत दर्ज नहीं कराई गई थी। बाद में नवजात शिशु को किसी जरूरतमंद को सौंपने के बाद मामला थाने पहुंचा। आरोपी को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया गया।


सट्टा लिखते दो आरोपी गिरफ्तार, ₹10 हजार जब्त

बसंतपुर थाना क्षेत्र में जुआ-सट्टा के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दो सटोरियों को गिरफ्तार किया है।
आरोपियों के पास से ₹10 हजार नकद, सट्टा पर्ची, मोबाइल, कैलकुलेटर व अन्य सामग्री बरामद की गई है। दोनों के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 6 व 7 के तहत मामला दर्ज किया गया है।


रेलवे स्टेशन और टेलीफोन ऑफिस के पास बनेगा शॉपिंग कॉम्पलेक्स

राजनांदगांव नगर निगम में महापौर मधुसूदन यादव की अध्यक्षता में हुई महापौर परिषद की बैठक में रेलवे स्टेशन रोड और जे.ई. रोड स्थित टेलीफोन ऑफिस के पास शॉपिंग कॉम्पलेक्स निर्माण को मंजूरी दी गई।

बैठक में पाइपलाइन विस्तार, डामरीकरण, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना और विभिन्न विभागों के लिए वार्षिक निविदा आमंत्रण को भी स्वीकृति दी गई।


जिले में ₹1080 करोड़ से अधिक की धान खरीदी

खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 के तहत राजनांदगांव जिले में अब तक 86,934 किसानों से 45,50,539.20 क्विंटल धान की खरीदी की जा चुकी है, जिसकी कुल राशि ₹1080 करोड़ 33 लाख 37 हजार है।

जिले के सभी 96 धान खरीदी केंद्रों में व्यवस्थाएं दुरुस्त की गई हैं। अब तक 12,55,413.60 क्विंटल धान का उठाव किया जा चुका है।


जिले में 9 लोक सेवा केंद्रों से 76 सेवाएं उपलब्ध

राजनांदगांव जिले में छत्तीसगढ़ ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल के तहत 9 लोक सेवा केंद्र संचालित हैं। यहां से जाति, निवास, आय प्रमाण पत्र सहित 76 सेवाएं लोक सेवा गारंटी अधिनियम के तहत दी जा रही हैं।
वित्तीय वर्ष 2025-26 में अब तक 1,37,080 आवेदनों में से 1,23,064 का निराकरण किया जा चुका है।