January 16, 2026

Rajnandgaon–Khairagarh News Update | 15 जनवरी

🟦 25 जनवरी को सतनामी सेवा समिति का संभाग स्तरीय परिचय सम्मेलन

राजनांदगांव
जिला सतनामी सेवा समिति द्वारा 25 जनवरी को सुबह 10 बजे से न्यू बस स्टैंड स्थित सतनाम भवन में संभाग स्तरीय परिचय सम्मेलन आयोजित किया जाएगा।

  • अविवाहित युवक-युवतियों के साथ विधवा, विधुर व तलाकशुदा प्रतिभागी भी कर सकेंगे पंजीयन
  • तीन अलग-अलग पंजीयन काउंटर रहेंगे
  • कार्यक्रम का फेसबुक, व्हाट्सएप व सोशल मीडिया पर लाइव प्रसारण होगा
  • आयोजन समिति: युवराज दास ढिरहेर, कमलेश्वर

🌴 ऑयल पाम खेती को बढ़ावा, किसानों को 2 लाख तक अनुदान

राजनांदगांव
नेशनल मिशन ऑन एडीबल ऑयल–ऑयल पाम योजना के तहत किसानों को ऑयल पाम रोपण हेतु प्रोत्साहन दिया जा रहा है।

  • न्यूनतम ₹1.30 लाख/हेक्टेयर अनुदान
  • रखरखाव, ड्रिप, फेंसिंग व अंतरवर्तीय फसल सहित ₹69,620 तक अतिरिक्त टॉप-अप अनुदान
  • 25–30 वर्षों तक उत्पादन, 4–6 गुना अधिक तेल क्षमता

🚰 आज शाम आधे शहर में पेयजल आपूर्ति बाधित

राजनांदगांव
15 जनवरी को टांकाघर नया आरसीसी टंकी की सफाई के कारण शाम की जलापूर्ति बाधित रहेगी।
प्रभावित क्षेत्र:
टांकापारा, जीई रोड, पुराना सिविल लाइन, बल्देवबाग, स्टेशनपारा वार्ड 14
➡️ 16 जनवरी सुबह सप्लाई सामान्य


🏛️ पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज खैरागढ़ दौरे पर

खैरागढ़

  • 1:30 बजे ग्राम मारूटोला कला – प्रतिमा अनावरण व विकास कार्य
  • 3 बजे ग्राम गर्रापार – मां शाकंभरी जयंती समारोह

📅 जिला पंचायत साधारण सभा 21 जनवरी को

राजनांदगांव
21 जनवरी 2026, दोपहर 1 बजे
स्थान: जिला पंचायत सभाकक्ष


🌾 अब भी 32 हजार किसान धान बेचने की कतार में

राजनांदगांव

  • अब तक 95,875 किसानों से 49.45 लाख क्विंटल धान खरीदी
  • ₹3100 प्रति क्विंटल की दर से खरीदी
  • 15.83 लाख क्विंटल धान का उठाव पूरा
  • जिले में कुल पंजीकृत किसान: 1.31 लाख से अधिक

👗 आंगनबाड़ी यूनिफॉर्म विवाद ने पकड़ा तूल

खैरागढ़–छुईखदान–गंडई
नई यूनिफॉर्म को बताया गया घटिया व अपमानजनक

  • कपड़ा पतला, रंग उड़ने की शिकायत
  • गुणवत्ता सुधार नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी

🚨 नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार

छुरिया | राजनांदगांव

  • शादी का झांसा देकर दुष्कर्म
  • नाबालिग ने बच्ची को जन्म दिया
  • आरोपी कोमल साहू (20) गिरफ्तार
  • पॉक्सो एक्ट सहित गंभीर धाराओं में केस

🔪 मंडई मेले में युवक की चाकू मारकर हत्या

खैरागढ़ | पिपलाकछार

  • झूला झूलने के विवाद में हिंसा
  • मोरध्वज पटेल (26) की मौत
  • 16 वर्षीय अपचारी बालक सहित 2 आरोपी हिरासत में

🚔 ढाबा में चाकू लहराने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

राजनांदगांव

  • हाईवे ढाबे में हंगामा
  • चाकू व हॉकी स्टिक बरामद
  • जान से मारने की धमकी का मामला

🚦 कलेक्ट्रेट परिसर में यातायात जांच

राजनांदगांव

  • 18 शासकीय कर्मचारियों पर चालान
  • 16 बिना हेलमेट, 2 बिना सीटबेल्ट

⚖️ ऑटो चालक पर जानलेवा हमला करने वाला आरोपी जेल भेजा गया

डोंगरगढ़

  • बस स्टैंड में चाकू से हमला
  • आरोपी गिरफ्तार, न्यायालय में पेश