भारतीय टीम के कप्तान और धाकड़ सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने एक और ऐतिहासिक उपलब्धि अपने नाम कर ली है। न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे पहले वनडे मुकाबले में भले ही रोहित बड़ी पारी नहीं खेल सके, लेकिन उनकी छोटी पारी भी रिकॉर्ड बुक में दर्ज हो गई।
पहले वनडे में रोहित शर्मा ने 26 रन की तेज पारी खेली, जिसमें दो छक्के और तीन चौके शामिल रहे। इस दौरान दो छक्के लगाते ही रोहित शर्मा ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 650 छक्कों का आंकड़ा पूरा कर लिया। इसके साथ ही वह तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे और टी-20) मिलाकर 650 छक्के लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं।
वनडे में ओपनर के रूप में भी बनाया रिकॉर्ड
रोहित शर्मा ने इस मुकाबले में एक और बड़ा कीर्तिमान स्थापित किया। वह अब वनडे क्रिकेट के इतिहास में ओपनर के तौर पर सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। रोहित ने इस मामले में वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल को पीछे छोड़ दिया है।
वनडे में ओपनर के रूप में सबसे ज्यादा छक्के:
- रोहित शर्मा – 329
- क्रिस गेल – 328
- सनथ जयसूर्या – 263
- मार्टिन गुप्टिल – 174
- सचिन तेंदुलकर – 167
वनडे करियर पर एक नजर
रोहित शर्मा ने वर्ष 2007 में वनडे क्रिकेट में पदार्पण किया था। शुरुआती दौर में संघर्ष के बाद जब उन्हें ओपनिंग की जिम्मेदारी सौंपी गई, तब उन्होंने खुद को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में शामिल कर लिया।
अब तक रोहित शर्मा 280 वनडे मैचों में 11,542 रन बना चुके हैं। उनके नाम 33 शतक और 61 अर्धशतक दर्ज हैं। विस्फोटक बल्लेबाजी और रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन के चलते रोहित शर्मा आधुनिक क्रिकेट के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में गिने जाते हैं।





