January 17, 2026

एसआईआर प्रक्रिया में अनियमितताओं का आरोप, भाजपा नेताओं ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

रायपुर |
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता डॉ. विजयशंकर मिश्रा, प्रदेश कार्यालय प्रमुख (एसआईआर) मोहन पवार, आईटी सेल के प्रदेश संयोजक सुनील पिल्लई और वैभव वैष्णव बैरागी ने मंगलवार को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को पत्र सौंपकर एसआईआर (स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन) प्रक्रिया में हो रही कथित अनियमितताओं की ओर ध्यान आकर्षित किया है।

भाजपा नेताओं ने आरोप लगाया कि मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के दौरान नियमों का पालन नहीं किया जा रहा, जिससे मतदाता अधिकारों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है। उन्होंने कहा कि कई स्थानों पर पात्र मतदाताओं के नाम काटे जाने और अपात्र नाम जोड़े जाने की शिकायतें मिल रही हैं।

पत्र में यह भी उल्लेख किया गया है कि एसआईआर प्रक्रिया के दौरान सूचना तंत्र और तकनीकी व्यवस्थाओं में खामियां सामने आ रही हैं। आईटी सेल के प्रदेश संयोजक सुनील पिल्लई ने कहा कि डिजिटल डेटा एंट्री और सत्यापन में पारदर्शिता नहीं है, जिससे भ्रम और त्रुटियां बढ़ रही हैं।

भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से मांग की है कि

  • एसआईआर प्रक्रिया की निष्पक्ष और पारदर्शी जांच कराई जाए,
  • मतदाता सूची में किए जा रहे संशोधनों की विस्तृत समीक्षा हो,
  • और राजनीतिक दलों को समय-समय पर स्थिति से अवगत कराया जाए

प्रदेश प्रवक्ता डॉ. विजयशंकर मिश्रा ने कहा कि मतदाता सूची लोकतंत्र की आधारशिला है और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही या अनियमितता स्वीकार्य नहीं है।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने प्रतिनिधिमंडल की बातों को सुनते हुए आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया है। फिलहाल यह मामला राजनीतिक और प्रशासनिक दोनों स्तरों पर चर्चा का विषय बन गया है।