January 17, 2026

शराब घोटाला मामला: सौम्या चौरसिया की याचिका पर हाईकोर्ट में सुनवाई, शासन को जवाब के लिए समय

बिलासपुर हाईकोर्ट में बहुचर्चित शराब घोटाले से जुड़े मामले में निलंबित राज्य प्रशासनिक सेवा अधिकारी सौम्या चौरसिया की याचिका पर सुनवाई हुई। यह याचिका आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा (EOW) द्वारा जारी प्रोडक्शन वारंट को चुनौती देने से संबंधित है, जिस पर दोनों पक्षों की ओर से दलीलें पेश की गईं।

सुनवाई के दौरान शासन की ओर से मामले में जवाब प्रस्तुत करने के लिए समय की मांग की गई। हाईकोर्ट ने इस मांग को स्वीकार करते हुए शासन को जवाब दाखिल करने के लिए कल तक का समय दिया है। कोर्ट ने स्पष्ट किया कि मामले की अगली सुनवाई कल सेकेंड हॉफ में की जाएगी। यह प्रकरण हाईकोर्ट के जस्टिस अरविंद कुमार वर्मा की सिंगल बेंच में सूचीबद्ध है।

उल्लेखनीय है कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने 16 दिसंबर 2025 को शराब घोटाले के मामले में सौम्या चौरसिया को गिरफ्तार किया था। वर्तमान में वे न्यायिक रिमांड पर जेल में बंद हैं। यह मामला प्रदेश की राजनीति और प्रशासनिक हलकों में लंबे समय से चर्चा का विषय बना हुआ है।