January 16, 2026

Sports News Update

PM मोदी आज वाराणसी में राष्ट्रीय वॉलीबाल टूर्नामेंट का उद्घाटन करेंगे… वैभव सूर्यवंशी की कप्तानी में भारत की पहली जीत… न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान… ऑस्ट्रेलियन ओपन में नाओमी ओसाका की वापसी संभव

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को वाराणसी के डॉ. संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में 72वें राष्ट्रीय वॉलीबाल टूर्नामेंट का उद्घाटन करेंगे। यह प्रतिष्ठित टूर्नामेंट 4 से 11 जनवरी तक आयोजित किया जाएगा।

टूर्नामेंट में देशभर से 1,000 से अधिक खिलाड़ी हिस्सा लेंगे, जबकि विभिन्न राज्यों और संस्थानों का प्रतिनिधित्व करने वाली 58 टीमें खिताब के लिए मुकाबला करेंगी। आयोजन को लेकर खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों में खासा उत्साह देखा जा रहा है।

इधर क्रिकेट जगत में वैभव सूर्यवंशी की कप्तानी में भारतीय टीम ने पहली जीत दर्ज की है, जिससे टीम का आत्मविश्वास बढ़ा है।

वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है, जिसमें कुछ नए चेहरों को मौका मिला है।

अंतरराष्ट्रीय टेनिस से जुड़ी खबर में ऑस्ट्रेलियन ओपन में पूर्व नंबर-1 खिलाड़ी नाओमी ओसाका की वापसी की संभावना जताई जा रही है, जिससे टूर्नामेंट का रोमांच और बढ़ सकता है।