January 16, 2026

Sports News Update: 1101वें मैच में संघर्ष के बावजूद हारी वीनस, ऑस्ट्रेलियन ओपन की प्राइज मनी 6.75 अरब के पार, ICC महिला T20 रैंकिंग में बदलाव, स्मिथ का 37वां शतक

🎾 1101वें मैच में भी जुझारूपन दिखा, लेकिन वीनस को हार

वेलिंगटन।
45 वर्षीय वीनस विलियम्स ने उम्र को मात देते हुए जबरदस्त संघर्ष किया, लेकिन मंगलवार को ऑकलैंड ओपन WTA टूर्नामेंट में उन्हें पांचवीं वरीयता प्राप्त मैग्डा लिनेट से हार का सामना करना पड़ा।
लिनेट ने यह मुकाबला 6-4, 4-6, 6-2 से जीता।

यह मुकाबला वीनस के करियर का WTA टूर में 1101वां एकल मैच था। वर्ष 2026 का यह उनका पहला एकल मुकाबला रहा। खास बात यह है कि जब वीनस ने अपना पहला प्रोफेशनल मैच खेला था, तब लिनेट केवल दो साल की थीं।

वीनस को होबार्ट इंटरनेशनल और ऑस्ट्रेलियन ओपन 2026 के लिए वाइल्ड कार्ड एंट्री मिली है। ऑस्ट्रेलियन ओपन की शुरुआत 18 जनवरी से होगी।


💰 Australian Open 2026: प्राइज मनी 6.75 अरब रुपए के पार

मेलबर्न।
ऑस्ट्रेलियन ओपन 2026 की इनामी राशि में 16% की रिकॉर्ड बढ़ोतरी की गई है।
इस बार कुल प्राइज मनी 111.5 मिलियन ऑस्ट्रेलियन डॉलर (करीब ₹6.75 अरब) हो गई है।

🔹 अहम बातें:

  • पहले राउंड में हारने वाले खिलाड़ी को मिलेंगे ₹1 करोड़
  • क्वालिफाइंग पहले राउंड में हारने पर ₹24.5 लाख
  • 2023 से अब तक क्वालिफाइंग प्राइज मनी में 55% बढ़ोतरी

टेनिस ऑस्ट्रेलिया के CEO क्रेग टिली ने कहा कि यह बढ़ोतरी हर स्तर के खिलाड़ियों को सपोर्ट करने की प्रतिबद्धता दर्शाती है।


🏏 ICC Women T20 Rankings: हरमनप्रीत को फायदा, दीप्ति टॉप से फिसलीं

भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर श्रीलंका के खिलाफ आखिरी T20 में मैच जिताऊ पारी के बाद बल्लेबाजी रैंकिंग में दो स्थान ऊपर चढ़कर 13वें नंबर पर पहुंच गई हैं।

  • स्मृति मंधाना – तीसरे स्थान पर बरकरार
  • शेफाली वर्मा – छठे स्थान पर कायम
  • बेथ मूनी (ऑस्ट्रेलिया) – नंबर 1 पर मजबूत पकड़

🎯 गेंदबाजी रैंकिंग:

  • दीप्ति शर्मा – दूसरे स्थान पर
  • एनाबेल सदरलैंड – शीर्ष स्थान पर
  • श्रीचरनी – 5 पायदान की छलांग, 47वें स्थान पर

⚽ Indian Super League 2026: 14 फरवरी से होगा आगाज

भारतीय फुटबॉल प्रेमियों के लिए बड़ी खुशखबरी है।
इंडियन सुपर लीग (ISL) 2026 की शुरुआत 14 फरवरी से होगी।
खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने इसकी आधिकारिक पुष्टि की है। इस बार लीग में 14 क्लब हिस्सा लेंगे, जिनमें मोहन बागान और ईस्ट बंगाल भी शामिल हैं।


🏏 Steve Smith Record: 37वां शतक, द्रविड़ को छोड़ा पीछे

एशेज सीरीज के अंतिम टेस्ट के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने शानदार शतक जड़ा।

  • टेस्ट करियर का 37वां शतक
  • राहुल द्रविड़ (36 शतक) को छोड़ा पीछे
  • एशेज में कुल 13 शतक
  • इंग्लैंड के खिलाफ कुल 5085 रन

ट्रेविस हेड ने भी 163 रन की विस्फोटक पारी खेलते हुए सीरीज का तीसरा शतक जड़ा और ऑस्ट्रेलिया को मजबूत बढ़त दिलाई।