January 16, 2026

Sports News Update | खेल जगत की बड़ी खबरें

विंबलडन के पूर्व फाइनलिस्ट मिलोस राओनिच ने लिया संन्यास

विंबलडन के पूर्व फाइनलिस्ट और कनाडा के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी मिलोस राओनिच ने पेशेवर टेनिस से संन्यास लेने की घोषणा की है। राओनिच 2016 में विंबलडन के फाइनल में पहुंचने वाले कनाडा के पहले पुरुष खिलाड़ी बने थे। सेमीफाइनल में उन्होंने रोजर फेडरर को हराया था, हालांकि फाइनल में उन्हें एंडी मरे से हार का सामना करना पड़ा।

2016 में उन्होंने ऑस्ट्रेलियन ओपन के सेमीफाइनल में भी जगह बनाई और करियर की सर्वोच्च रैंकिंग तीसरे स्थान तक पहुंचे। ‘मिसाइल’ के नाम से मशहूर राओनिच ने 2011 में प्रोफेशनल बनने के बाद 8 एटीपी एकल खिताब जीते। उनके नाम तीन सेट के मैच में 47 ऐस लगाने का रिकॉर्ड भी दर्ज है।
राओनिच ने सोशल मीडिया पर लिखा, “अब अलविदा कहने का समय आ गया है। मैं टेनिस से संन्यास ले रहा हूं।”


WPL: हरमनप्रीत के दम पर मुंबई इंडियंस ने गुजरात जाइंट्स को हराया

महिला प्रीमियर लीग में कप्तान हरमनप्रीत कौर की नाबाद 71 रन की शानदार पारी की बदौलत मुंबई इंडियंस ने गुजरात जाइंट्स को 7 विकेट से हराया। यह गुजरात जाइंट्स की टूर्नामेंट में पहली हार रही।

गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 192 रन बनाए। जवाब में मुंबई की शुरुआत खराब रही, लेकिन हरमनप्रीत ने अमनजोत कौर (40) और बाद में निकोला कैरी (नाबाद 37) के साथ शानदार साझेदारियां कर टीम को चार गेंद शेष रहते जीत दिलाई। हरमनप्रीत ने अपना 10वां WPL अर्धशतक पूरा किया और टूर्नामेंट में 1000 रन भी पूरे किए।


इंडिया ओपन 2026: लक्ष्य सेन दूसरे दौर में पहुंचे

योनेक्स सनराइज इंडिया ओपन 2026 सुपर 750 टूर्नामेंट में लक्ष्य सेन ने हमवतन आयुष शेट्टी को 21-12, 21-15 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया। 36 मिनट चले मुकाबले में लक्ष्य का अनुभव भारी पड़ा।
अगले दौर में उनका मुकाबला जापान के केंता निशिमोतो से होगा। वहीं, सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी को वाकओवर मिलने से सीधे दूसरे दौर में जगह मिली।


दूसरे वनडे में सीरीज जीतने उतरेगा भारत

भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा वनडे मुकाबला बुधवार को खेला जाएगा। पहला मैच जीतने के बाद टीम इंडिया सीरीज में अजेय बढ़त हासिल करने के इरादे से मैदान में उतरेगी।
वाशिंगटन सुंदर चोट के कारण सीरीज से बाहर हो गए हैं, जबकि ऋषभ पंत पहले ही बाहर हो चुके हैं। विराट कोहली की शानदार फॉर्म से टीम को मजबूती मिली है। चयनकर्ताओं ने आयुष बडोनी को टीम में शामिल किया है और अंतिम एकादश में नीतीश कुमार रेड्डी को मौका मिल सकता है।