
भारत में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2026 को लेकर भारत और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) के बीच चल रहा तनाव अब लगभग खत्म होता नजर आ रहा है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए बांग्लादेश द्वारा अपने मैच किसी अन्य देश में कराने की मांग को सिरे से खारिज कर दिया है। ICC के फैसले के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि बांग्लादेश टीम को टूर्नामेंट के सभी निर्धारित मुकाबले भारत में ही खेलने होंगे।
ICC ने यह भी साफ कर दिया है कि यदि बांग्लादेश टीम भारत आने से इनकार करती है, तो उसे टूर्नामेंट के अंक गंवाने पड़ सकते हैं। ICC के इस सख्त रुख के बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने आधिकारिक बयान जारी कर बताया कि उन्हें लिखित रूप में सुरक्षा को लेकर आश्वासन मिल चुका है और टीम की हिफाजत को लेकर उनकी चिंताओं का समाधान किया गया है।
टी20 वर्ल्ड कप 2026 के तहत बांग्लादेश टीम को कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स स्टेडियम में तीन अहम मुकाबले खेलने हैं, जबकि एक मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में निर्धारित है। ICC ने भरोसा दिलाया है कि टूर्नामेंट के दौरान सुरक्षा व्यवस्था में किसी तरह की कमी नहीं होगी और सभी मैच सुचारू रूप से कराए जाएंगे।
ICC के फैसले के बाद अब तस्वीर लगभग साफ हो चुकी है कि टी20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश टीम भारत में ही खेलेगी, जिससे टूर्नामेंट की तैयारियों को और मजबूती मिली है।
Follow the BhilaiToday channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaeTDlI5fM5ayyK49M2r




