ICC T20 वर्ल्ड कप 2026 को लेकर भारत और बांग्लादेश के बीच विवाद लगातार गहराता जा रहा है। बांग्लादेश ने साफ कर दिया है कि वह भारत में टूर्नामेंट खेलने को तैयार नहीं है। ढाका का कहना है कि यह मुद्दा अब सिर्फ खिलाड़ियों की सुरक्षा तक सीमित नहीं, बल्कि राष्ट्रीय सम्मान और गरिमा से जुड़ चुका है।
बांग्लादेश का कड़ा रुख
बांग्लादेश सरकार के खेल सलाहकार आसिफ नजरुल ने कहा कि उनका देश किसी भी कीमत पर “राष्ट्रीय अपमान और सुरक्षा से समझौता कर” भारत में वर्ल्ड कप नहीं खेलेगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि बांग्लादेश की टीम टूर्नामेंट खेलना चाहती है, लेकिन आत्मसम्मान की कीमत पर नहीं।
ICC पर गंभीरता न दिखाने का आरोप
BCB अधिकारियों के साथ बैठक के बाद नजरुल ने कहा कि ICC ने अब तक बांग्लादेश की चिंताओं को गंभीरता से नहीं लिया है। उनका कहना है कि सुरक्षा से जुड़ी आशंकाओं के बावजूद ICC ने शेड्यूल में बदलाव से इनकार कर दिया, जबकि बांग्लादेश बार-बार वेन्यू बदलने की मांग करता रहा है।
विवाद की जड़ क्या है?
यह विवाद तब शुरू हुआ जब BCCI ने IPL फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स से बांग्लादेशी तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को रिलीज करने के लिए कहा। इसके बाद BCB ने ICC से आधिकारिक तौर पर मांग की कि बांग्लादेश के मुकाबले भारत से बाहर कराए जाएं।
ICC ने जवाब में कहा कि उसके पास बांग्लादेश के लिए किसी सुरक्षा खतरे की जानकारी नहीं है, जिस पर ढाका ने कड़ा ऐतराज जताया।
“यह सिर्फ सुरक्षा नहीं, सम्मान का सवाल”
आसिफ नजरुल ने कहा कि जब खुद भारतीय बोर्ड एक बांग्लादेशी खिलाड़ी को सुरक्षा नहीं दे पाने की बात करता है, तो यह भारत में खेलने के अनुकूल माहौल न होने का संकेत है। उन्होंने यह भी कहा कि खिलाड़ियों के साथ पत्रकारों, दर्शकों और सपॉर्ट स्टाफ की सुरक्षा भी उतनी ही अहम है।
श्रीलंका में मैच कराने की मांग
बांग्लादेश का कहना है कि चूंकि T20 वर्ल्ड कप 2026 के सह-मेजबान देशों में श्रीलंका भी शामिल है, इसलिए उसके मुकाबले वहां कराए जाएं। सरकार और BCB दोनों ने इस विकल्प पर अड़े रहने का संकेत दिया है।
BCB अध्यक्ष का समर्थन
BCB अध्यक्ष अमीनुल इस्लाम बुलबुल ने सरकार के रुख का समर्थन करते हुए कहा कि यह पहली बार है जब हालात इतने गंभीर हैं। उन्होंने कहा कि बोर्ड अकेले सभी की सुरक्षा की गारंटी नहीं दे सकता और इसके लिए सरकारी भरोसा जरूरी है।
ICC को लिखा जाएगा पत्र
बांग्लादेश 7 या 8 जनवरी को ICC को एक विस्तृत पत्र भेजेगा। ICC के जवाब के बाद ही आगे की रणनीति तय की जाएगी। BCB ने उन खबरों को खारिज किया है, जिनमें कहा गया था कि ICC ने श्रीलंका में मैच कराने की संभावना पहले ही नकार दी है।
आगे क्या?
फिलहाल यह विवाद खेल से आगे बढ़कर कूटनीतिक और खेल प्रशासनिक संकट का रूप ले चुका है। आने वाले दिनों में ICC का रुख यह तय करेगा कि T20 वर्ल्ड कप 2026 का शेड्यूल बदलेगा या यह टकराव और बढ़ेगा।





