रायपुर।
शहर के टिकरापारा थाना क्षेत्र में ड्यूटी के दौरान यातायात आरक्षक डालेंद्र कुमार पांडे के साथ मारपीट और बदसलूकी की दुर्भाग्यपूर्ण घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि नशे में धुत कार सवारों ने कानून व्यवस्था बनाए रखने में जुटे आरक्षक के साथ अभद्रता और मारपीट की, जो अत्यंत निंदनीय है।
घटना के बाद आरक्षक का मनोबल बढ़ाने और उनके साहस व कर्तव्यनिष्ठा का सम्मान करने के उद्देश्य से शहर कांग्रेस कमेटी का प्रतिनिधिमंडल यातायात थाने पहुंचा। इस दौरान कांग्रेसजनों ने आरक्षक डालेंद्र कुमार पांडे को शाल एवं सम्मान प्रतीक भेंट कर सम्मानित किया।
पुलिसकर्मियों के साथ कांग्रेस मजबूती से खड़ी : मेनन
शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्रीकुमार शंकर मेनन ने कहा कि जो पुलिसकर्मी अपनी जान जोखिम में डालकर आम जनता की सुरक्षा में लगे रहते हैं, उनके साथ इस तरह की घटनाएं किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जा सकतीं।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी कानून व्यवस्था की रक्षा में लगे पुलिसकर्मियों के साथ मजबूती से खड़ी है और भविष्य में यदि किसी भी पुलिसकर्मी के साथ अन्याय होता है, तो पार्टी उनके सम्मान और अधिकारों की लड़ाई पूरी ताकत से लड़ेगी।
बड़ी संख्या में कांग्रेसजन रहे उपस्थित
इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष सुमित दास सहित सुरेश उपाध्याय, देवेंद्र यादव, उमेश गुप्ता, अमित दास, बाकर अब्बास, ओम श्रीवास, प्रवीण चंद्राकर, अविनय दुबे, बाबा तूरंग, राजू नायक, माधव छुरा, देवेंद्र दुर्गा, अनिल रायचूरा, अनीश मनिहार, नंदकुमार पटेल, नवीन लाजरस, वेंकट कुमार, ऋषि देवांगन, झूमुक निषाद, डोमेन्द्र दीप, रजत साहू, अनुज उपाध्याय, प्रदीप तिवारी, उपेंद्र, योगेश साहू, मनोज राय, बंटी पटेल, राज देवांगन सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित रहे।





