January 16, 2026

गुरु घासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी फिर विवादों में, राष्ट्रीय परिसंवाद में कथाकार का अपमान

बिलासपुर।
गुरु घासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी (जीजीसीयू) एक बार फिर विवादों के घेरे में आ गई है। इस बार विश्वविद्यालय के कुलपति पर राष्ट्रीय परिसंवाद में आमंत्रित एक कथाकार का भरी सभा में अपमान करने का आरोप लगा है। पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

जानकारी के अनुसार, विश्वविद्यालय में आयोजित राष्ट्रीय परिसंवाद के दौरान मंच से ऐसी टिप्पणी की गई, जिसे कई शिक्षाविदों और साहित्य प्रेमियों ने अमर्यादित और अपमानजनक बताया है। कार्यक्रम में मौजूद लोगों के बीच इस घटना को लेकर असहज स्थिति बन गई।

घटना का वीडियो सामने आने के बाद अकादमिक जगत में तीखी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। कई शिक्षाविदों और साहित्यकारों ने इसे शैक्षणिक गरिमा के खिलाफ बताया है और विश्वविद्यालय प्रशासन के रवैये पर सवाल खड़े किए हैं।

फिलहाल विश्वविद्यालय प्रशासन या कुलपति की ओर से इस मामले में कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। वहीं, सोशल मीडिया पर लोग मामले की निष्पक्ष जांच और संबंधित पक्ष से स्पष्टीकरण की मांग कर रहे हैं।