January 16, 2026

गरियाबंद के बाद सूरजपुर में भी अश्लीलता का मामला, वन विभाग के रेस्ट हाउस में बार बालाओं का डांस और शराब पार्टी

सूरजपुर।
छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के बाद अब सूरजपुर जिले से भी अश्लीलता का मामला सामने आया है। यहां कुमली वाटरफॉल स्थित वन विभाग के रेस्ट हाउस में अश्लील डांस और शराब पार्टी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में रेस्ट हाउस के भीतर बार बालाओं का अश्लील डांस और खुलेआम शराब पार्टी का दृश्य दिखाई दे रहा है। वीडियो सामने आने के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।

हालांकि बताया जा रहा है कि वायरल वीडियो पुराना है, लेकिन इसके सामने आने के बाद वन विभाग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। आरोप है कि सरकारी रेस्ट हाउस में नियमों को ताक पर रखकर शराब परोसी गई और पर्यटन स्थल की गरिमा को ठेस पहुंचाई गई।

वन विभाग की चुप्पी पर उठे सवाल

इस पूरे मामले पर अब तक वन विभाग की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। विभाग की चुप्पी को लेकर स्थानीय लोगों में नाराजगी देखी जा रही है। कुमली वाटरफॉल क्षेत्र में बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं, ऐसे में इस तरह की गतिविधियों से पर्यटन स्थल की छवि धूमिल होने की आशंका जताई जा रही है।

निष्पक्ष जांच और कार्रवाई की मांग

सोशल मीडिया पर लोग मामले की निष्पक्ष जांच और जिम्मेदार अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। साथ ही यह भी मांग उठ रही है कि पर्यटन स्थलों पर स्थित सरकारी रेस्ट हाउसों के संचालन और निगरानी के लिए सख्त व्यवस्था लागू की जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हों।

गरियाबंद मामला भी बना था सुर्खियों में

गौरतलब है कि हाल ही में गरियाबंद जिले में भी अश्लील कार्यक्रम का मामला सामने आया था। देवभोग थाना क्षेत्र के उरमाल गांव में आयोजित 6 दिवसीय ओपेरा कार्यक्रम के दौरान मनोरंजन की अनुमति लेकर मंच पर अश्लील डांस कराया गया था। ओडिशा से बुलाई गई बार डांसरों के अर्धनग्न नृत्य का वीडियो वायरल होने के बाद मामला तूल पकड़ गया।

इस मामले में सामने आया कि आयोजन के दौरान एसडीएम तुलसी दास मरकाम भी मौके पर मौजूद थे। वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन हरकत में आया। कार्रवाई करते हुए एसडीएम को हटाया गया, तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया और आयोजन समिति के 14 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल मामले की जांच जारी है।