January 16, 2026

X का बड़ा ऐलान

गैरकानूनी और अश्लील कंटेंट पर सख्ती, नियम तोड़ने पर अकाउंट होगा हमेशा के लिए बंद

एलन मस्क की सोशल मीडिया कंपनी X ने साफ कर दिया है कि प्लेटफॉर्म पर अब किसी भी तरह का गैरकानूनी या अश्लील कंटेंट बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कंपनी ने चेतावनी दी है कि अगर कोई यूजर ऐसा कंटेंट पोस्ट करता है या फिर AI टूल Grok की मदद से आपत्तिजनक या गैरकानूनी सामग्री तैयार करता है, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

X के अनुसार नियमों का उल्लंघन करने वाले यूजर्स के अकाउंट स्थायी रूप से सस्पेंड कर दिए जाएंगे। कंपनी ने कहा है कि यह कदम प्लेटफॉर्म को सुरक्षित और जिम्मेदार बनाने के उद्देश्य से उठाया गया है।

कंपनी ने यह भी स्पष्ट किया कि कंटेंट मॉडरेशन को और सख्त किया जाएगा और AI से जनरेट होने वाली सामग्री पर भी कड़ी नजर रखी जाएगी।