तखतपुर।
छत्तीसगढ़ में करोड़ों रुपये के धान के गायब होने के मामले को लेकर राजनीतिक तापमान लगातार बढ़ता जा रहा है। इस मुद्दे पर छत्तीसगढ़ यूथ कांग्रेस के प्रभारी अमित पठानिया ने राज्य सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने व्यंग्यात्मक लहजे में कहा कि,
“छत्तीसगढ़ में सिर्फ चूहे ही नहीं, बल्कि सूर्य भगवान भी करोड़ों रुपये का धान खा जाते हैं।”
उनका यह बयान बुधवार को एसडीएम कार्यालय के घेराव के दौरान सामने आया, जिसके बाद राजनीतिक हलकों में चर्चा तेज हो गई है।
पांच सूत्रीय मांगों को लेकर एसडीएम कार्यालय का घेराव
यूथ कांग्रेस ने अपनी पांच सूत्रीय मांगों को लेकर बुधवार को एसडीएम कार्यालय का घेराव किया। इस दौरान बड़ी संख्या में यूथ कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
किसानों, मजदूरों और उपभोक्ताओं के मुद्दे उठाए
प्रदर्शन को संबोधित करते हुए अमित पठानिया ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार की नीतियों के कारण किसान, मजदूर और आम उपभोक्ता परेशान हैं। उन्होंने कहा कि—
- मनरेगा अधिनियम में प्रस्तावित संशोधन से ग्रामीण मजदूरों का रोजगार खतरे में है।
- किसानों को धान बेचने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
- धान खरीदी और भंडारण व्यवस्था में व्यापक भ्रष्टाचार हो रहा है, जिसे सरकार छिपाने का प्रयास कर रही है।
- बिजली दरों में वृद्धि और स्मार्ट मीटर योजना को उन्होंने जनता पर आर्थिक बोझ बताया।
इन मांगों को लेकर सौंपा गया ज्ञापन
यूथ कांग्रेस ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपते हुए प्रमुख रूप से—
- मनरेगा अधिनियम में प्रस्तावित संशोधन को वापस लेने,
- किसानों को धान बेचने में आ रही समस्याओं का समाधान करने,
- बढ़ी हुई बिजली दरों को कम करने,
- स्मार्ट मीटर योजना को तत्काल समाप्त करने,
- किसानों और मजदूरों के हित में ठोस निर्णय लेने
की मांग की।
पुलिस बल रहा तैनात, प्रदर्शन रहा शांतिपूर्ण
घेराव को देखते हुए एसडीएम कार्यालय परिसर में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था। प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहा, हालांकि कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जोरदार नारे लगाए।
यूथ कांग्रेस नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने उनकी मांगों पर शीघ्र निर्णय नहीं लिया, तो आंदोलन को और व्यापक एवं उग्र किया जाएगा।





