
छत्तीसगढ़ की धरती, जहां हरियाली और संस्कृति का मेल है. आजकल एक खौफनाक साये में डूबी है. मानसून की बारिश और उमश के साथ सांपों का आतंक बढ़ता जा रहा है. सर्पदंश की घटनाएं राज्य को नागलोक में तब्दील करती दिख रही हैं. 2023 से 2025 तक के आंकड़े डरावने हैं. हजारों लोग सांपों के जहर का शिकार हो रहे हैं, और सैकड़ों की जान जा रही है.