September 10, 2025

वोट चोरी के खिलाफ कांग्रेस खोलेगी मोर्चा : प्रदेशभर में करेगी चरणबद्ध आंदोलन, कल निकाली जाएगी विशाल कैंडल मार्च

रायपुर. भाजपा और चुनाव आयोग पर नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने वोट चोरी, चुनावी धोखाधड़ी और मतदाता सूची में हेरफेर के गंभीर आरोप लगाए हैं. कांग्रेस अब छत्तीसगढ़ में अगले एक महीने में वोट चोर, गद्दी छोड़ अभियान चलागी. एआईसीसी के जनरल सीक्रेटरीज़ की बैठक के बाद चरणबद्ध आंदोलन की घोषणा की गई है. आंदोलन को लेकर पूरी रूखरेखा तैयार की गई है. तीन चरणों में आंदोलन किया जाएगा. कल यानी 14 अगस्त से सभी जिला मुख्यालयों में विशाल कैंडल मार्च निकला जाएगा. वहीं 22 से 7 सितंबर तक राजस्तरीय रैलियां निकलेगी. इसके बाद अंतिम चरण में वोट चोरी के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा.