January 16, 2026

रायपुर/नई दिल्ली: बजट 2026-27 से पहले तोखन साहू ने वित्त मंत्री से की मुलाकात, छत्तीसगढ़ के लिए तीन अहम प्रस्ताव सौंपे

आगामी केंद्रीय बजट 2026-27 की तैयारियों के बीच केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री और बिलासपुर लोकसभा सांसद तोखन साहू ने सोमवार को नई दिल्ली स्थित कर्तव्य भवन में वित्त एवं कॉर्पोरेट कार्य मंत्री निर्मला सीतारमण से शिष्टाचार भेंट की।

इस दौरान तोखन साहू ने छत्तीसगढ़ के समग्र आर्थिक विकास और आधारभूत ढांचे को सुदृढ़ करने से जुड़ी तीन महत्वपूर्ण परियोजनाओं के प्रस्ताव वित्त मंत्री को सौंपे। उन्होंने इन प्रस्तावों को आगामी केंद्रीय बजट में शामिल करने का आग्रह करते हुए कहा कि इससे राज्य के शहरी विकास, आवास और बुनियादी सुविधाओं को नई गति मिलेगी।

बैठक के दौरान छत्तीसगढ़ की विकास आवश्यकताओं, निवेश संभावनाओं और केंद्र सरकार की योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर भी चर्चा हुई। केंद्रीय मंत्री तोखन साहू ने उम्मीद जताई कि बजट 2026-27 में छत्तीसगढ़ को विकास के नए अवसर मिलेंगे।