
वॉशिंगटन/नई दिल्ली:
तेल से भरपूर देश वेनेजुएला पर कार्रवाई कर वहां के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को गिरफ्तार कर अमेरिका लाने के बाद पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के तेवर और सख्त नजर आ रहे हैं। वेनेजुएला के बाद अब ट्रंप ने भारत को लेकर कड़ा बयान दिया है।
रूसी तेल (Russian Oil) की खरीद को लेकर ट्रंप ने भारत को चेतावनी देते हुए कहा कि भारत को उन्हें “खुश करना होगा।” ट्रंप ने कहा,
“प्रधानमंत्री मोदी बहुत अच्छे इंसान हैं, लेकिन वे मुझे खुश नहीं कर पा रहे हैं।”
ट्रंप ने यह भी चेतावनी दी कि अगर भारत ने रूसी तेल खरीद को लेकर अपनी नीति में बदलाव नहीं किया, तो भारत पर टैरिफ (Tariff) बढ़ाया जा सकता है। उनके इस बयान के बाद भारत-अमेरिका व्यापार संबंधों और कूटनीति को लेकर नई बहस छिड़ गई है।
विशेषज्ञों का मानना है कि ट्रंप का यह बयान ऊर्जा राजनीति, वैश्विक तेल बाजार और भू-राजनीतिक दबाव से जुड़ा हुआ है।




