September 11, 2025

खुद के भविष्य के लिए प्रदर्शन : स्कूली छात्रों ने मुख्य मार्ग पर किया चक्काजाम, शिक्षकों की कमी से हैं नाराज, मौके पर तहसीलदार और पुलिस

कोरबा. जिले के पसान स्थित आत्मानंद हिंदी माध्यम विद्यालय में शिक्षकों के भारी कमी है, जिससे परेशान छात्रों ने लगभग 3 घंटे तक मुख्यमार्ग पर चक्काजाम किया. इसके कारण सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई. वहीं सूचना के बाद पुलिस और तहसीलदार मौके पर पहुंचकर उन्होंने समझाइश दी लेकिन छात्र फिर भी नहीं माने. बीईओ भी पहुंचे और उनके आश्वासन के बाद प्रदर्शन खत्म किया गया.