January 16, 2026

“सावधान रहें और अपनी जान बचाएं…”: मादुरो को अमेरिका लाने के बाद ट्रंप की खुली चेतावनी, पड़ोसी देशों को दी सख्त नसीहत

वॉशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के एक साहसिक और विवादास्पद सैन्य कदम ने दक्षिण अमेरिका की राजनीति में भूचाल ला दिया है। बताया जा रहा है कि ट्रंप के आदेश पर अमेरिका ने वेनेजुएला में सीधी सैन्य कार्रवाई करते हुए राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी सिलिया फ्लोरेस को गिरफ्तार कर अमेरिका लाया है।

इस कार्रवाई के तुरंत बाद राष्ट्रपति ट्रंप ने अब पड़ोसी देश कोलंबिया को भी सख्त शब्दों में चेतावनी दी है। ट्रंप ने सार्वजनिक बयान में कहा कि “सावधान रहें और अपनी जान बचाएं”, जिसे क्षेत्रीय देशों के लिए खुली चेतावनी के तौर पर देखा जा रहा है।

सूत्रों के अनुसार, ट्रंप प्रशासन ने यह संदेश स्पष्ट किया है कि अमेरिका विरोधी गतिविधियों या वेनेजुएला संकट में किसी भी प्रकार के हस्तक्षेप को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस बयान के बाद दक्षिण अमेरिकी देशों में तनाव और अनिश्चितता का माहौल बन गया है।

राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि यह घटनाक्रम अंतरराष्ट्रीय कानून, संप्रभुता और क्षेत्रीय स्थिरता को लेकर गंभीर सवाल खड़े करता है। वहीं कई देशों ने अमेरिका के इस कदम पर चिंता जताते हुए कूटनीतिक समाधान की अपील की है।

इस पूरे घटनाक्रम पर अब संयुक्त राष्ट्र और वैश्विक शक्तियों की नजर बनी हुई है, वहीं आने वाले दिनों में इसका असर अंतरराष्ट्रीय राजनीति पर गहराता दिख सकता है।