January 17, 2026

बिलासपुर टुडे न्यूज़


🚆 17–18 जनवरी को 6 मेमू ट्रेनें रद्द

  • कोटमीसोनार–जयरामनगर सेक्शन में ब्रिज मरम्मत कार्य।
  • रेलवे ने ट्रैफिक ब्लॉक लिया है।
  • कोरबा और रायगढ़ दिशा की 6 मेमू पैसेंजर ट्रेनें रद्द रहेंगी।
  • छोटे स्टेशनों के यात्रियों को परेशानी होगी।

रद्द ट्रेनें:

  • 68737 रायगढ़–बिलासपुर
  • 68738 बिलासपुर–रायगढ़
  • 68735 रायगढ़–बिलासपुर (18–19)
  • 68736 बिलासपुर–रायगढ़
  • 68731 कोरबा–बिलासपुर
  • 68732 बिलासपुर–कोरबा

🚔 लूट का आरोपी गिरफ्तार, जेल भेजा

  • कोनी क्षेत्र में लूट की घटना का खुलासा।
  • आरोपी लक्ष्मण वंशकार उर्फ छोटू (22) गिरफ्तार।
  • पीड़ित से 11 हजार रुपए की लूट की थी।
  • आरोपी से 4 हजार रुपए बरामद
  • दो अन्य साथियों की तलाश जारी।

🏠 चोरी के कुछ घंटों में चोर पकड़ा गया

  • सरकंडा थाना क्षेत्र के चांटीडीह का मामला।
  • घर से ₹1.15 लाख और आर्टिफिशियल ज्वेलरी चोरी।
  • आरोपी हरि उर्फ हरिश्चंद्र देवांगन गिरफ्तार।
  • चोरी का माल बरामद।

🚒 फायर स्टेशन मुद्दे पर हाईकोर्ट सख्त

  • नए फायर स्टेशन नहीं बनने पर हाईकोर्ट ने संज्ञान लिया।
  • जनहित याचिका के रूप में सुनवाई।
  • अधिकारियों से हलफनामा तलब
  • 7.5 लाख आबादी वाले शहर में व्यवस्था नाकाफी।
  • 5 साल से फायर स्टेशन निर्माण अटका।

✏️ शिक्षकों की हड़ताल, पढ़ाई प्रभावित

  • 17 जनवरी को शिक्षक एक दिवसीय हड़ताल पर।
  • शासकीय स्कूलों में कक्षाएं प्रभावित।
  • मांगें:
    • वेतन विसंगति दूर करना
    • सेवा गणना
    • टेट अनिवार्यता खत्म
    • वीएसके ऐप उपस्थिति बाध्यता समाप्त
  • जिला मुख्यालयों में धरना-प्रदर्शन।

🚆 मालगाड़ी की टक्कर से कथावाचक की मौत

  • गतौरा स्टेशन पर हादसा।
  • मृतक: पं. विनय मिश्रा (64), सीपत निवासी कथावाचक
  • पटरी पार करते समय मालगाड़ी से टक्कर।
  • गला कटने से मौत।
  • जीआरपी ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की।