January 16, 2026

Bilaspur News Update: स्कूल में वीडियो बनाने वाली शिक्षिका और शराबी प्रधान पाठक निलंबित, दुर्ग–उधमपुर एक्सप्रेस आंशिक रूप से रद्द

बिलासपुर:
शिक्षा विभाग ने काम में लापरवाही, साथी शिक्षकों से दुव्यवहार और स्कूल में शराब पीकर आने के गंभीर आरोपों के चलते एक शिक्षिका और एक प्रधान पाठक को निलंबित कर दिया है। दोनों शिक्षकों को मुख्यालय अटैच करते हुए विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं।

शिक्षा विभाग द्वारा प्रधान पाठक प्रताप सत्यार्थी के खिलाफ दीर्घ शास्ति, जबकि शिक्षिका सुपर्णा टेंगवार और स्नेहलता भारद्वाज (सहायक शिक्षक) के विरुद्ध लघु शास्ति की अनुशंसा की गई है।


अन्य प्रमुख खबरें:

  • दुर्ग–उधमपुर एक्सप्रेस प्रभावित:
    दुर्ग से उधमपुर जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन जम्मू और उधमपुर तक नहीं जा रही है, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
  • मुनाफे का झांसा देकर ठगी:
    निवेश में मोटे मुनाफे का लालच देकर ठगों ने करीब सवा करोड़ रुपये की धोखाधड़ी को अंजाम दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।