लॉवर तालाब के पास जुआ खेलते 7 आरोपी गिरफ्तार
बिलासपुर। मुखबिर की सूचना पर मस्तूरी थाना पुलिस ने लॉवर तालाब के पास जुआ खेलते हुए 7 लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपी 52 पत्ती ताश के सहारे रुपए का दांव लगाकर जुआ खेल रहे थे।
पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपियों के पास से 10,100 रुपए नकद और ताश की गड्डी जब्त की है।
गिरफ्तार आरोपियों में शामिल—
- लखेश्वर साहू (34), सिरगिट्टी
- देवेंद्र सोनी (52), गोड़पारा
- भरत जायसवाल (39), अशोक नगर
- रामकुमार केंवट (43), पोड़ी सिरगिट्टी
- पोला राम पाल (64)
- फेकूराम साहू (50), मस्तूरी
- राजू साहू (39)
वीडियो वायरल की धमकी देने वाला युवक हिरासत में
बिलासपुर। पीएससी की कोचिंग कर रहे एक युवक को युवती को ब्लैकमेल करने के आरोप में सिटी कोतवाली पुलिस ने हिरासत में लिया है।
आरोपी युवक ने प्रेम संबंध के दौरान युवती के निजी फोटो और वीडियो बना लिए थे और बाद में उन्हें वायरल करने की धमकी देकर दबाव बना रहा था।
सूत्रों के अनुसार सरकंडा निवासी कृष्णा टेकाम (20 वर्ष) पीएससी की तैयारी कर रहा था। दोनों की पहचान कोचिंग के दौरान हुई थी। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। फिलहाल मामले में अपराध दर्ज नहीं किया गया है।
कब्जा हटाकर 87 परिवारों को इमलीभाठा में किया गया शिफ्ट
बिलासपुर। सरकंडा क्षेत्र के इंदिरा विहार के पास झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले 87 परिवारों को नगर निगम द्वारा इमलीभाठा स्थित पक्के मकानों में शिफ्ट किया गया है।
नगर निगम ने यहां तीन ब्लॉक में नए आवास तैयार किए हैं। इसके साथ ही शहर की करीब पौने दो एकड़ शासकीय भूमि अतिक्रमण मुक्त हो गई है।
बंसोड़ मोहल्ला के नाम से पहचाने जाने वाले इस क्षेत्र में लंबे समय से अवैध कब्जा था, जिससे सड़क विकास और जल निकासी में बाधा आ रही थी। अब इन परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्का मकान मिलने से जीवन स्तर में सुधार होगा।
मकान के लिए पहले ही जारी किए गए थे आबंटन पत्र
इन परिवारों को 13 सितंबर 2025 को नोटिस जारी किया गया था। लगातार संपर्क और समझाइश के बाद उन्हें स्वयं से जमीन खाली करने के लिए तैयार किया गया।
शिफ्टिंग से पहले सभी परिवारों को आवास के आबंटन पत्र जारी कर दिए गए थे। शिफ्टिंग के बाद निगम ने अवैध कच्चे मकानों को ध्वस्त कर दिया।
बिना टिकट यात्रा करने वाले 418 यात्री पकड़े गए
बिलासपुर। रेलवे द्वारा बिलासपुर-चांपा सेक्शन और दोनों स्टेशनों पर विशेष किलाबंदी टिकट जांच अभियान चलाया गया।
इस दौरान बिना टिकट यात्रा कर रहे 418 यात्रियों से 2.86 लाख रुपए जुर्माना वसूला गया।
कुल आंकड़े—
- कुल मामले: 634
- कुल जुर्माना: 3,74,700 रुपए
- बिना टिकट: 418 मामले (₹2,86,065)
- अनियमित टिकट: 187 मामले (₹85,665)
- बिना बुक लगेज: 29 मामले (₹2,970)
यह अभियान वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अनुराग कुमार सिंह के मार्गदर्शन में संचालित किया गया, जिसमें टिकट निरीक्षकों और टीटीई स्टाफ की सक्रिय भागीदारी रही।





