देशी कट्टा और जिंदा कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार
बिलासपुर।
तारबाहर थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक युवक को देशी कट्टा और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। मुखबिर की सूचना पर तारबाहर पुलिस और आरपीएफ की संयुक्त टीम ने सिकंस्ट्रक्शन कॉलोनी उर्दू स्कूल ग्राउंड के पास घेराबंदी कर संदिग्ध युवक को पकड़ा।
तलाशी में 1 देशी कट्टा, 1 जिंदा कारतूस, 2 मोबाइल फोन और 3 ट्रेन टिकट बरामद हुए।
आरोपी की पहचान सद्दाम हसन शेख (32 वर्ष), निवासी पूर्व वर्धमान, पश्चिम बंगाल के रूप में हुई है। आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई कर उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।
कोटा में राइस मिल सील, 7.47 करोड़ का धान जब्त
कोटा।
खाद्य विभाग की टीम ने श्री हरिकिशन फूड्स राइस मिल में आकस्मिक जांच के दौरान बड़ी अनियमितता पकड़ी है।
मिल द्वारा उपार्जन केंद्र से 27,000 क्विंटल धान का उठाव दिखाया गया, लेकिन मौके पर केवल 24,109.20 क्विंटल धान ही मिला।
करीब 2,890.80 क्विंटल धान गायब मिलने पर रिसायकलिंग की आशंका जताते हुए मिल को सील कर दिया गया।
जब्त धान की कुल कीमत 7 करोड़ 47 लाख रुपये बताई गई है। खाद्य नियंत्रक अमृत कुजूर ने कहा कि कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
पालतू कुत्ते के हमले में दो बच्चे घायल
बिलासपुर।
कोतवाली थाना क्षेत्र के कतियापारा दुर्गा चौक में पालतू कुत्ते के हमले से दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए।
क्रिकेट खेलते समय गेंद लेने गए बच्चों स्लोक देवांगन और आलोक देवांगन पर पड़ोसी के कुत्ते ने हमला कर दिया।
पीड़ितों की शिकायत पर कुत्ते की मालकिन सुनीता गढ़वाल के खिलाफ धारा 291 और 296 के तहत मामला दर्ज किया गया है। जांच जारी है।
कोयला व्यापार के नाम पर 68 लाख की ठगी, तीन गिरफ्तार
बिलासपुर।
कोयला व्यापार में निवेश का झांसा देकर करीब 68 लाख रुपये की ठगी करने वाले पति-पत्नी सहित तीन आरोपियों को सरकंडा पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
आरोपियों ने खुद को कोल ट्रेडिंग का प्रोप्राइटर बताकर 5 दिन में मुनाफे का लालच दिया था।
गिरफ्तार आरोपियों में
- नहरू उर्फ नहेरू साहू,
- सोनम कश्यप (पत्नी),
- आतिक उर रहमान उर्फ राजा खान शामिल हैं।
पुलिस ने बीएनएस की धारा 318(4), 3, 5 के तहत मामला दर्ज किया है। ठगी की रकम अभी बरामद नहीं हो सकी है।





