🚨 भीषण सड़क हादसा: खाई में गिरा ईको वाहन, दो युवक जिंदा जले
बिलासपुर से विश्रामपुर तातापानी महोत्सव जा रहे दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई।
- ईको वाहन 40 फीट गहरी खाई में गिरा, फिर लगी भीषण आग
- दोनों युवक वाहन में ही जलकर राख हो गए
- हादसा मोरगा चौकी क्षेत्र के मदनपुर फॉरेस्ट बैरियर के पास तड़के 4:30 बजे हुआ
मृतक
- गोपाल चंद्र डे (42), निवासी तोरवा
- अरुण सेन (36), निवासी देवरीखटुं
वाहन में टेंट का सामान और रूम हीटर लदा था। दमकल की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।
😢 दो मासूम बच्चियों के सिर से उठा पिता का साया
मृतक गोपाल डे की पत्नी प्रीति डे ने बताया कि मंगलवार रात 11 बजे पति से आखिरी बार बात हुई थी।
- दो बेटियां: श्रेया और श्वेता
- परिवार में मातम का माहौल
👮 11 पुलिसकर्मियों का तबादला
आईजी डॉ. संजीव शुक्ला के आदेश पर
- 3 एएसआई
- 3 प्रधान आरक्षक
- 5 आरक्षक
का विभिन्न जिलों में स्थानांतरण किया गया।
(कोरबा, बिलासपुर, जीपीएम, जांजगीर, रायगढ़, सक्ती आदि)
💰 जमीन के नाम पर 64 लाख की ठगी
बिलासपुर में बिल्डर से 64 लाख रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया।
- कांग्रेस नेता टाकेश्वर पाटले सहित 3 आरोपियों पर FIR
- धारा 420, 34 IPC के तहत केस दर्ज
- जमीन बेचने का झांसा देकर रकम ली, रजिस्ट्री नहीं कराई
⚠️ आरोपी टाकेश्वर पाटले और नागेन्द्र राय मस्तूरी गोलीकांड में भी फरार बताए जा रहे हैं।





