जैमर के बीच ब्लूटूथ से नकल, दिल्ली पुलिस परीक्षा में अभ्यर्थी गिरफ्तार
बिलासपुर:
दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल (लिपिकीय) भर्ती परीक्षा में हाईटेक नकल का मामला सामने आया है। सीपत थाना क्षेत्र के फरहदा स्थित जीटीबी कॉलेज में आयोजित परीक्षा के दौरान एक अभ्यर्थी को ब्लूटूथ इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के जरिए नकल करते पकड़ा गया।
सीपत टीआई राजेश मिश्रा के अनुसार, 9 जनवरी 2026 को SSC द्वारा आयोजित परीक्षा की शाम की पाली (4:30 से 6:30 बजे) में राजस्थान के दौसा जिले के बसवा निवासी मोहित मीना (25 वर्ष) परीक्षा दे रहा था। उसने सिर पर टोपी और जैकेट पहन रखी थी।
परीक्षा शुरू होते ही वह शरीर में छिपाकर रखे ब्लूटूथ डिवाइस को सक्रिय करने लगा। संदिग्ध गतिविधि देख ऑब्जर्वर ने उसे परीक्षा कक्ष से बाहर निकालकर तलाशी ली, जिसमें कंधे के नीचे टेप से चिपका हुआ ब्लूटूथ डिवाइस बरामद हुआ।
कॉलेज मैनेजर विजय कुमार लहरे की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर बीएनएस की धारा 6, 112(2), 318(4), 61(2) के तहत अपराध दर्ज किया है।
जैमर के बावजूद सक्रिय रहा ब्लूटूथ
परीक्षा केंद्र में मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस पूरी तरह प्रतिबंधित थे और जैमर भी लगाया गया था, इसके बावजूद ब्लूटूथ डिवाइस काम कर रहा था।
ऐसे हो रही थी नकल
पुलिस के अनुसार, आरोपी का एक साथी कॉलेज के बाहर लैपटॉप या टैबलेट लेकर बैठा था। परीक्षा कक्ष के भीतर से बटन दबाने पर बाहर बैठे व्यक्ति की डिवाइस में सिग्नल जाता और वह मोबाइल से उत्तर बताता था। आरोपी के पकड़े जाने के बाद उसका सहयोगी फरार हो गया।
रविवार को भी खुले रहेंगे पोस्ट ऑफिस आधार केंद्र
बिलासपुर:
भारतीय डाक विभाग ने आधार सेवाओं को लेकर विशेष सुविधा दी है।
प्रधान डाकघर बिलासपुर, जांजगीर और कोरबा में अब प्रत्येक रविवार को भी आधार नामांकन और अपडेट की सुविधा मिलेगी।
- बिलासपुर प्रधान डाकघर में कार्यदिवसों में सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक सेवा
- नाम, पता, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर, बायोमेट्रिक, केवाईसी अपडेट
- 5 और 15 वर्ष पूर्ण करने वाले बच्चों का बायोमेट्रिक अपडेट निःशुल्क
क्रिकेट फाइनल में शामिल होंगी मिस वर्ल्ड मनुषी छिल्लर
बिलासपुर:
सरकंडा स्थित खेल परिसर में आयोजित स्व. उषा देवी भंडारी स्मृति रात्रिकालीन क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला खास होने जा रहा है।
आयोजन समिति प्रमुख ईशान भंडारी ने बताया कि फाइनल में:
- उप मुख्यमंत्री अरुण साव
- स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल
- 2017 मिस वर्ल्ड और बॉलीवुड अभिनेत्री मनुषी छिल्लर
विशेष अतिथि के रूप में शामिल होंगी।
सेमीफाइनल में तारिक शारिक इलेवन ने योद्धा इलेवन को 5 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।
प्रेस इलेवन बनाम पुलिस इलेवन सद्भावना मैच में पुलिस इलेवन ने 14 रन से जीत दर्ज की।
बुजुर्ग के खाते से 50 हजार की साइबर ठगी
बिलासपुर:
तारबाहर थाना क्षेत्र में साइबर ठगी का मामला सामने आया है। शिवमंगल अपार्टमेंट निवासी जुगल किशोर मुंदड़ा (60 वर्ष) के खाते से बिना ओटीपी या लिंक क्लिक किए 50 हजार रुपए ट्रांसफर कर लिए गए।
पीड़ित को मोबाइल पर बैंक ट्रांजैक्शन का मैसेज मिला, जिसके बाद बैंक से जानकारी लेने पर ठगी की पुष्टि हुई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।





