January 18, 2026

Today’s Top News | आज की प्रमुख खबरें

रायपुर। छत्तीसगढ़ में आज दिनभर कई बड़ी घटनाएं सामने आईं। राजधानी से लेकर बीजापुर तक अपराध, प्रशासनिक कार्रवाई और सरकार के अहम फैसलों की सुर्खियां बनी रहीं। पढ़िए आज की टॉप न्यूज—


🔴 खुले सेप्टिक टैंक में गिरने से मासूम की मौत

राजधानी रायपुर के मोवा थाना क्षेत्र में मकान मालिक की लापरवाही से 5 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई। सेप्टिक टैंक की सफाई के बाद गड्ढा खुला छोड़ दिया गया था, जिसमें खेलते समय बच्ची गिर गई।


🔫 बीजापुर मुठभेड़ में 4 नक्सली ढेर

बीजापुर जिले के नेशनल पार्क एरिया में डीआरजी, कोबरा और एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में कुख्यात DVCM दिलीप बेड़जा और ACM कोसा मांडवी समेत 4 माओवादी मारे गए। मौके से AK-47 सहित हथियार बरामद किए गए।


🚔 कार का कांच तोड़कर चोरी करने वाले 6 आरोपी गिरफ्तार

रायपुर पुलिस ने तमिलनाडु के कुख्यात अंतरराज्यीय ‘त्रिची गिरोह’ के 6 सदस्यों को झारखंड से गिरफ्तार किया है, जो कई राज्यों में उठाईगिरी और कार से चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे।


🌾 खरीदी केंद्र से 17 करोड़ का धान गायब

बेमेतरा जिले के सरदा लेंजवारा धान संग्रहण केंद्र में करोड़ों रुपये के धान गबन का खुलासा हुआ है। लापरवाही पर प्रभारी को हटाया गया और जांच रिपोर्ट कलेक्टर को सौंपी गई है।


📜 छत्तीसगढ़ में विवाह पंजीयन अनिवार्य

छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रदेश में सभी विवाहों का पंजीयन अनिवार्य कर दिया है। राजपत्र में अधिसूचना जारी कर दी गई है, जो 29 जनवरी 2016 के बाद हुए विवाहों पर लागू होगी।


🏥 कायाकल्प अवार्ड में सीएचसी लोरमी अव्वल

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लोरमी ने कायाकल्प योजना में प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है। केंद्र को 15 लाख रुपये पुरस्कार मिलेगा और जिले का नाम रोशन हुआ है।


⚠️ रेत माफियाओं पर कार्रवाई

बम्हनीडीह क्षेत्र में प्रतिबंधित स्थल पर अवैध रेत डंप करने पर टास्क फोर्स ने छापा मारकर जेसीबी और हाईवा जब्त किया है।


🩺 सिम्स डॉक्टरों की बड़ी उपलब्धि

सिम्स के डॉक्टरों ने 5 साल के बच्चे के जन्मजात घुटने की कटोरी का सफल ऑपरेशन कर नई जिंदगी दी।


📌 अन्य प्रमुख सुर्खियां

  • खेत में अज्ञात महिला की लाश मिलने से हड़कंप।
  • रूम हीटर से आग लगने पर बुजुर्ग की मौत।
  • बैंक घोटाले में 11.50 करोड़ की ठगी।
  • रायपुर में तेज रफ्तार कार दुकान में घुसी।
  • राजधानी में 9 दिवसीय शिवमहापुराण कथा का आयोजन।